IND vs WI 3rd test : अश्विन, साहा बने भारत के संकटमोचक,पारी को संभाला
ग्रोस आइलेट : ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन और विकेट कीपर बल्लेबाज रिद्धिमान साहा के बीच छठे विकेट के लिए हुई 108 रन की अविजित साझेदारी की बदौलत भारत ने वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे क्रिकेट टेस्ट मैच के पहले दिन का खेल खत्म होने तक पांच विकेट के नुकसान पर 234 रन बना लिये. पहले बल्लेबाजी […]
ग्रोस आइलेट : ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन और विकेट कीपर बल्लेबाज रिद्धिमान साहा के बीच छठे विकेट के लिए हुई 108 रन की अविजित साझेदारी की बदौलत भारत ने वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे क्रिकेट टेस्ट मैच के पहले दिन का खेल खत्म होने तक पांच विकेट के नुकसान पर 234 रन बना लिये.
पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही और 126 रन के स्कोर पर आधी टीम पैवेलियन लौट चुकी थी, इसके बाद अश्विन (75) और साहा (46) ने संयम के साथ बल्लेबाजी की और पूरा आखिरी सत्र निकाला. इससे पहले शिखर धवन और कप्तान विराट कोहली सस्ते में आउट हो गये हालांकि सलामी बल्लेबाज के. एल. राहुल ने 65 गेंदों पर 50 रन की तेजतर्रार पारी खेली.
हालांकि इस बीच वेस्टइंडीज के गेंदबाजों ने कुछ मौकों पर दोनों भारतीय बल्लेबाजों को परेशान किया। खेल शुरु होने के तीन ओवर बाद ही मैच के 55वें ओवर में जैसन होल्डर की एक गेंद साहा के पैड पर लगी हालांकि अंपायर नीगेल लांग ने इसे नॉट आउट करार दिया. साहा उस समय एक के व्यक्तिगत स्कोर पर खेल रहे थे.
इसके बाद विकेटकीपर साहा भी दो बार आउट होने से मामूली अंतर से बचे. इसके बाद अश्विन ने 157 गेंदों पर अपना सातवां अर्धशतक पूरा किया और भारत ने 84वें ओवर में 200 रन का आंकडा छुआ। हालांकि खेल खत्म होने से थोडी देर पहले दोनों बल्लेबाजों ने कुछ अच्छे चौके जडे, जिससे टीम आखिरी सत्र में बिना कोई विकेट खोये 104 रन बनाने में सफल रही अन्यथा मेहमान टीम मुश्किल में पड़ सकती थी.