बेनो, ग्रेग और बॉथम के साथ इलीट क्लास में शामिल हुए आर अश्विन
भारत के स्टार गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन ने एक और कमाल कर दिखाया है, वे उस एलीट वर्ग में शामिल हो गये हैं जिसमें अबतक सिर्फ तीन दिग्गज ही स्थान बना पाये हैं. इस ग्रुप के खिलाड़ी हैं रिची बेनो, टोनी ग्रेग और इयान बॉथम और अब इसमें आर अश्विन का भी नाम शामिल हो गया […]
भारत के स्टार गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन ने एक और कमाल कर दिखाया है, वे उस एलीट वर्ग में शामिल हो गये हैं जिसमें अबतक सिर्फ तीन दिग्गज ही स्थान बना पाये हैं. इस ग्रुप के खिलाड़ी हैं रिची बेनो, टोनी ग्रेग और इयान बॉथम और अब इसमें आर अश्विन का भी नाम शामिल हो गया है. इस क्लास में अब तक दो आस्ट्रेलिया के और एक अंग्रेज खिलाड़ी शामिल थे.
अश्विन ने कल वेस्टइंडीज के साथ टेस्ट खेलते हुए सैकड़ा जड़ा. इस सीरीज में उन्होंने दो शतक जड़ा है और दो बार पांच से ज्यादा विकेट लिये हैं. इस उपलब्धि के साथ वे इस इलीट क्लास में शामिल हुए हैं.ऐसा कमाल करने वाले पहले खिलाड़ी आस्ट्रेलिया के रिचो बेनो थे जिन्होंने 1957-58 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ यह उपलब्धि हासिल की.
उनके बाद टोनी ग्रेग ने 1973-74 में औरबेनो ने सबसे पहले 1957-58 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ यह कारनामा किया था। इसके बाद टोनी ग्रेग ने 1973-74 में इस कारनामे को अंजाम दिया. उनके बाद अंग्रेज ऑलराउंडर इयान बॉथम ने 1981 की एशेज सीरीज में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इस उपलब्धि को हासिल किया.
अब भारत के आर अश्विन ने यह मुकाम हासिल किया है. उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ खेलते हुए यह सफलता प्राप्त की है. हालांकि सैकड़ा जड़ने के बाद अश्विन ने कहा कि इस ग्राउंड पर शतक बनाना आसान नहीं था.