14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जमैका में जो गलत हुआ था, उसमें सुधार किया : कोहली

ग्रोस आइलेट (सेंट लूसिया) : भारतीय कप्तान विराट कोहली इस बात से खुश हैं कि उनकी टीम जमैका में दूसरे टेस्ट के दौरान हुई गलतियों को सुधारने में सफल रही जिसमें अंतिम दिन वे छह विकेट हासिल करने में असफल रहे थे. भारत ने आज चार टेस्ट मैचों की श्रृंखला में 2.0 से अजेय बढत […]

ग्रोस आइलेट (सेंट लूसिया) : भारतीय कप्तान विराट कोहली इस बात से खुश हैं कि उनकी टीम जमैका में दूसरे टेस्ट के दौरान हुई गलतियों को सुधारने में सफल रही जिसमें अंतिम दिन वे छह विकेट हासिल करने में असफल रहे थे. भारत ने आज चार टेस्ट मैचों की श्रृंखला में 2.0 से अजेय बढत बना ली. टीम ने एक दिन का खेल खराब मौसम की भेंट चढने के बावजूद तीसरा टेस्ट 237 रन से अपने नाम किया. भारतीय टीम ने 1950 के शुरू में वेस्टइंडीज का दौरा करना शुरू किया था और तब से एक भी सीरीज में दो टेस्ट मैच नहीं जीते हैं और आज ऐसा पहली बार हुआ है. कोहली को जब इस बारे में बताया गया तो वह काफी खुश थे.

कोहली ने मैच के बाद पुरस्कार वितरण समारोह में कहा, ‘हमने पिछले साल कुछ चीजें पहली बार की थीं. जमैका में हम समझ गये थे कि क्या चीजें गलत रहीं थीं. हमने यहां उन्हीं चीजों में सुधार किया. हमने चौथे दिन 31 रन में सात विकेट हासिल किये, यही चीज मैच का रुख बदलने वाली रही. हम हमेशा ही भारत के बाहर सीरीज जीतने का लक्ष्य बनाते हैं. यह अच्छी शुरुआत है.’

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें