22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बीसीसीआई ने टेस्ट श्रृंखला जीतने पर भारतीय टीम को बधाई दी

नयी दिल्ली : बीसीसीआई ने वेस्टइंडीज से चार मैचों की टेस्ट श्रृंखला जीतने पर भारतीय टीम को बधाई दी है. ग्रोस आईलेट में खेले गए तीसरे टेस्ट के बाद भारत ने श्रृंखला में 2-0 की अजेय बढ़त ले ली है. बीसीसीआई के अध्यक्ष अनुराग ठाकुर ने एक बयान में कहा, ‘‘भारतीय क्रिकेट में हर व्यक्ति […]

नयी दिल्ली : बीसीसीआई ने वेस्टइंडीज से चार मैचों की टेस्ट श्रृंखला जीतने पर भारतीय टीम को बधाई दी है. ग्रोस आईलेट में खेले गए तीसरे टेस्ट के बाद भारत ने श्रृंखला में 2-0 की अजेय बढ़त ले ली है.

बीसीसीआई के अध्यक्ष अनुराग ठाकुर ने एक बयान में कहा, ‘‘भारतीय क्रिकेट में हर व्यक्ति की तरफ से मैं वेस्टइंडीज में श्रृंखला जीतने पर टीम इंडिया को बधाई देना चाहूंगा. यह उनके समर्पित प्रयास का नतीजा है जो सफल प्रदर्शनों में बदला. मैं विराट कोहली और अनिल कुंबले को भी इस जीत के लिए बधाई देना चाहता हूं.” बोर्ड के सचिव अनिल शिर्के ने भी भारतीय टीम को बधाई दी.

उन्होंने कहा, ‘‘मैं वेस्टइंडीज में टेस्ट श्रृंखला जीतने पर भारतीय क्रिकेट टीम को दिल से बधाई देता हूं. भारतीय टीम ने जो हासिल किया, उसपर वह गौरव महसूस कर सकती है.” भारत ने तीसरे टेस्ट में मेजबान टीम को 237 रन से हराया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें