श्रीलंका ने आस्ट्रेलिया को 3 – 0 से हराया, आस्ट्रेलिया की छिनी आईसीसी रैंकिंग में बादशाहत
कोलंबो : श्रीलंका ने स्पिनर रंगना हेराथ की घातक गेंदबाजी (64 रन देकर सात विकेट) की मदद से आज यहां तीसरे और आखिरी टेस्ट मैच में आस्ट्रेलिया को 163 रन से हराकर पहली बार किसी बडी टेस्ट टीम के खिलाफ टेस्ट श्रृंखला में सूपड़ा साफ किया. मेजबान टीम ने टेस्ट की नंबर एक रैंकिंग वाली […]
कोलंबो : श्रीलंका ने स्पिनर रंगना हेराथ की घातक गेंदबाजी (64 रन देकर सात विकेट) की मदद से आज यहां तीसरे और आखिरी टेस्ट मैच में आस्ट्रेलिया को 163 रन से हराकर पहली बार किसी बडी टेस्ट टीम के खिलाफ टेस्ट श्रृंखला में सूपड़ा साफ किया.
मेजबान टीम ने टेस्ट की नंबर एक रैंकिंग वाली टीम को मैच के अंतिम दिन जीत के लिए 324 रन का विशाल लक्ष्य दिया, जो महज 160 रन पर आल आउट हो गयी. हेराथ ने 64 रन देकर आस्ट्रेलिया के सात विकेट चटकाये. ऐसा लगातार तीसरी बार हुआ है जब आस्ट्रेलिया ने उपमहाद्वीप की टीमों के खिलाफ घर से बाहर अपने सारे टेस्ट गंवा दिये.
वार्नर परेरा के दूसरे शिकार बने, जिन्होंने छह चौके और एक छक्के की मदद से 68 रन बनाये. पहली पारी में छह विकेट झटकने वाले हेराथ ने इस बार भी मेहमान बल्लेबाजों को अपनी गेंदों से खूब परेशान किया और उनके मध्यम और पुछल्ले क्रम के बल्लेबाजों को विकेट पर नहीं टिकने दिया, नाथन ल्योन के रुप में 10वां विकेट गिरते ही श्रीलंका के खेमे में खुशी की लहर दौड गयी. इससे पहले श्रीलंका ने आज सुबह आठ विकेट पर 312 रन से आगे खेलना शुरु किया और अपनी दूसरी पारी 347 रन पर घोषित कर दी थी.