नयी दिल्ली : क्या आप टीम इंडिया के मुख्य कोच अनिल कुंबले की सैलरी कितनी है. अगर नहीं तो हम आपको बताते हैं. कुंबले को सैलरी के रूप में बीसीसीआई 6.25 करोड़ रुपये देगी. हालांकि कुंबले को बीसीसीआई ने मात्र एक साल के लिए ही करार किया है. हाल ही में बीसीसीआई की वित्तिय कमेटी ने कुंबले की सैलरी तय की है.
* रवि शास्त्री से कम है कुंबले की सैलरी
टीम इंडिया के पूर्व टीम निदेशक रवि शास्त्री की सैलरी कुंबले से 75 लाख रुपये अधिक थी. कुंबले को शास्त्री से भी कम सैलरी दी जा रही है. हालांकि कुंबले को पूर्व के सभी विदेशी कोच से अधिक सैलरी दी जा रही है. इससे पहले जितने भी विदेशी कोच रहे हैं उनको 3.4 करोड़ रुपये सलाना भुगतान किया गया है.
* आखिर शास्त्री को कुंबले से अधिक सैलरी क्यों?
कुंबले को शास्त्री से कम सैलरी दी जाने के बाद विवाद बढ़ गया है, लेकिन शास्त्री के करीबी ने इसके पीछे के कारणों को बताया. आखिर क्यों शास्त्री की सैलरी अधिक थी. उसने बताया, चूंकि शास्त्री आईपीएल के दौरान कमेंट्री भी करते थे, इसलिए उन्हें अधिक सैलरी मिलती थी.