”नजफगढ़ के नवाब” का अंदाज निराला, ट्विटर पर ब्रिटिश पत्रकार को दिया मुंहतोड़ जवाब

जब से नजफगढ़ के नवाब वीरेंद्र सहवाग ने क्रिकेट के मैदान को अलविदा कहा है सोशल मीडिया पर उनके ट्‌वीट छाये हुए है. उन्होंने अपने शानदार ट्‌वीट से ना सिर्फ लोगों का दिल जीता है बल्कि तंज कसने वालों को मुंह तोड़ जवाब दिया है. आज उनका एक ट्‌वीट चर्चा में है जिसमें उन्होंने एक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 25, 2016 1:10 PM

जब से नजफगढ़ के नवाब वीरेंद्र सहवाग ने क्रिकेट के मैदान को अलविदा कहा है सोशल मीडिया पर उनके ट्‌वीट छाये हुए है. उन्होंने अपने शानदार ट्‌वीट से ना सिर्फ लोगों का दिल जीता है बल्कि तंज कसने वालों को मुंह तोड़ जवाब दिया है. आज उनका एक ट्‌वीट चर्चा में है जिसमें उन्होंने एक ब्रिटिश पत्रकार पिगेर्स मॉर्गन को मुंह तोड़ जवाब दिया है.

ज्ञात हो कि इस ब्रिटिश पत्रकार ने कल एक ट्‌वीट किया था, जिसमें यह कहा गया है कि 120 करोड़ की आबादी वाला देश भारत और एक भी गोल्ड मेडल नहीं. शर्मनाक है. भारतीय ट्रेनिंग लें.

मॉर्गन के इस ट्‌वीट के जवाब में सहवाग ने उन्हें बहुत शानदार अंदाज में जवाब देते हुए ट्‌वीट किया है- हम भारतीय छोटी-छोटी खुशियों से खुश होते हैं. लेकिन इंग्लैंड जिसने क्रिकेट का आविष्कार किया वह आज तक विश्वकप नहीं जीत पाया, फिर भी विश्वकप खेलता है. क्या यह शर्मनाक नहीं है?

गौरतलब है कि पिछले दिनों जब भारत की प्रसिद्ध लेखिका शोभा डे ने रियो गये खिलाड़ियों पर टिप्पणी की थी तो उन्हें भी सहवाग ने शानदार अंदाज में यह कहकर जवाब दिया था – ऐसी कोई बात नहीं कहनी चाहिए जो शोभा ना दे.

Next Article

Exit mobile version