कोलंबो : श्रीलंकाई दिग्गज बल्लेबाज तिलकरत्ने दिलशान ऑस्ट्रेलियाई दौरे के बाद अंतरराष्ट्रीय वनडे और टी-20 मैचों से संन्यास लेंगे. इसकी घोषणा उन्होंने कर दी है. एक न्यूज चैनल के हवाले से खबर है कि दिलशान ने घोषणा की है कि ऑस्ट्रेलिया के साथ चल रही श्रृंखला के बाद वो अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह देंगे. ज्ञात हो दिलशान ने टेस्ट क्रिकेट से 2013 में ही संन्यास ले लिया है और केवल वनडे और टी-20 मैच ही खेलते हैं.
* 9 सितंबर को अंतिम बार अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलेंगे दिलशान
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ श्रीलंकाई टीम लंबे क्रिकेट दौरे पर है. कंगारु टीम इस समय श्रीलंका में है. दोनों के बीच श्रृंखला 26 जुलाई से शुरू हुई. श्रीलंकाई टीम ऑस्ट्रेलिया के साथ तीन टेस्ट मैच, पांच वनडे और दो टी-20 मैचों की श्रृंखला खेल रही है. ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका के बीच आखिरी मैच 9 सितंबर को है. दिलशान आखिरी बार 9 सितंबर को ही दिखाई देंगे. ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका के बीच 9 सितंबर को दूसरा और आखिरी टी-20 मैच खेला जाएगा.
* अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में दिलशान ने कई रिकॉर्ड अपने नाम किये
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में दिलशान ने कई रिकॉर्ड अपने नाम किये हैं, खास कर उन्होंने श्रीलंकाई क्रिकेट में इतिहास रच डाला है. श्रीलंकाई क्रिकेट इतिहास में उनके नाम कई रिकॉर्ड हैं. दिलशान ने 87 टेस्ट मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 5492 रन बनाये हैं. जिसमें उनके 16 शतक और 23 अर्धशतक भी शामिल हैं.
दिलशन ने अब तक 329 वनडे मैच खेल चुके हैं. जिसमें उन्होंने 10248 रन बनाये हैं. वनडे में दिलशान के नाम 22 शतक और 47 अर्धशतक भी शामिल हैं. इसके अलावा दिलशान ने अब तक 78 टी-20 मैच खेले हैं और 1884 रन बनाये. टी-20 में उन्होंने 1 शतक और 13 अर्धशतक जमाये हैं.
दिलशान एक अच्छे ऑलरांडर के रूप में गिने जाते हैं. उन्होंने बल्लेबाजी के साथ-साथ अच्छी गेंदबाजी में भी कई कारनामे कर चुके हैं. टेस्ट में दिलशान ने 39 विकेट लिये हैं तो वनडे में उन्होंने 106 विकेट झटके हैं. इसके अलावा टी-20 में भी दिलशान ने 5 विकेट लिये हैं.
दिलशान वनडे में 10 हजार या उससे अधिक रन बनाने वाले श्रीलंका के चौथे बल्लेबाज और दुनिया के 11वें खिलाड़ी हैं. इसके अलावा दिलशान टी-20 में 1,500 रन बनाने वाले श्रीलंका के पहले और दुनिया के तीसरे बल्लेबाज हैं. इसके साथ ही दिलशान के नाम टी-20 में एक अनोखा रिकॉर्ड भी है. वो टी-20 में 200 या उससे अधिक चौके जमाने के मामले में उबसे आगे हैं.