12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बोले कुंबले, अमेरिका में क्रिकेट का आयोजन नई शुरुआत होगी

फोर्ट लौडरडेल (अमेरिका) : भारतीय क्रिकेट कोच अनिल कुंबले यहां सेंट्रल ब्रोवार्ड रिजनल पार्क स्टेडियम की सुविधाओं से काफी प्रभावित हैं, जो आईसीसी द्वारा प्रमाणित एकमात्र वनडे क्रिकेट स्टेडियम है. उन्होंने कहा कि वेस्टइंडीज के खिलाफ दो टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच अमेरिका में क्रिकेट आरंभ होने की एक ‘नई शुरुआत’ है. भारत और वेस्टइंडीज के बीच […]

फोर्ट लौडरडेल (अमेरिका) : भारतीय क्रिकेट कोच अनिल कुंबले यहां सेंट्रल ब्रोवार्ड रिजनल पार्क स्टेडियम की सुविधाओं से काफी प्रभावित हैं, जो आईसीसी द्वारा प्रमाणित एकमात्र वनडे क्रिकेट स्टेडियम है. उन्होंने कहा कि वेस्टइंडीज के खिलाफ दो टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच अमेरिका में क्रिकेट आरंभ होने की एक ‘नई शुरुआत’ है.

भारत और वेस्टइंडीज के बीच कल से दो मैच आयोजित किये जायेंगे. कुंबले ने कहा, ‘‘यह अच्छी शुरुआत है और हम यहां अपने मैच खेलने के लिये उत्सुक हैं. हम जानते हैं कि अमेरिका में बाहर से आये लोग और यहां रहने वाले भारतीय मूल के लोग अमेरिका में स्तरीय क्रिकेट देखना चाहते हैं. ”

उन्होंने कहा, ‘‘हम वेस्टइंडीज में खेले थे तो अमेरिका से काफी भारतीय हमारा खेल देखने आये थे. इसलिये हम सभी के लिये यह अच्छा मौका होगा और मुझे पूरा भरोसा है कि यह अमेरिका में नई शुरुआत होगी. ” कुंबले यहां की सुविधाओं से काफी प्रभावित थे. उन्होंने कल कहा, ‘‘मैंने निश्चित रुप से यहां सुविधाओं के इतना बढिया होने की उम्मीद नहीं की थी. ” भारत पहली बार अमेरिका में अंतरराष्ट्रीय स्तर के मैच खेल रहा है. दो मैचों की सीरीज पहली खेली जा रही है और इसके बाद अमेरिका में यह सालाना टूर्नामेंट के रुप में आयोजित की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें