16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जानें ”दिलस्‍कूप” के जनक दिलशान से जुड़ी दस बड़ी बातें

कोलंबो : श्रीलंका के महान क्रिकेटर तिलकरत्‍ने दिलशान ने ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ चल रही श्रृंखला के बाद अंतरराष्‍ट्रीय क्रिकेट के सभी फॉर्मेटसेविदा लेने का ऐलान कर दिया है. दिलशान के इस ऐलान से क्रिकेट जगत में एक और अध्‍याय की समाप्ति हो जाएगी. दिलशान एक ऐसे क्रिकेटर हैं जिनके नाम से बल्‍लेबाजी में एक शॉट […]

कोलंबो : श्रीलंका के महान क्रिकेटर तिलकरत्‍ने दिलशान ने ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ चल रही श्रृंखला के बाद अंतरराष्‍ट्रीय क्रिकेट के सभी फॉर्मेटसेविदा लेने का ऐलान कर दिया है. दिलशान के इस ऐलान से क्रिकेट जगत में एक और अध्‍याय की समाप्ति हो जाएगी. दिलशान एक ऐसे क्रिकेटर हैं जिनके नाम से बल्‍लेबाजी में एक शॉट भी है, जिसकी खोज खुद दिलशान ने ही की है. दिलशान न केवल श्रीलंका के बल्कि दुनिया के महान क्रिकेटरों में जाने जाते हैं. उनके नाम कई रिकॉर्ड शामिल हैं. आइये जानते हैं दिलशान से जुड़ी कुछ दिलचस्‍प बातें.

1. दिलशान का जन्‍म 14 अक्‍टूबर 1976 को हुआ था.

2. दिलशान ने एक साथ टेस्‍ट और वनडे क्रिकेट में डेब्‍यू किया था. जब श्रीलंकाई टीम 1999 में जिंबाब्‍वे दौरे पर जा रही थी.

3. दिलशान को आधुनिक खेल का सबसे न‍वीनतम बल्‍लेबाजों में गिने जाते हैं साथ ही आक्रामक खिलाड़ी के रूप में उनकी पहचान है.

4. दिलशान ही एक दुनिया में एक मात्र खिलाड़ी हैं जिनके नाम पर खुद का शॉट है. उन्‍होंने ‘स्‍कूप’ शॉट की खेज की. जिसमें वो विकेट कीपर के सर के ऊपर से शॉट खेलने में माहिर थे. दिलशान के इस शॉट का क्रेज इतना बढ़ा की बात में इस शॉट का नाम ही दिलस्‍कूप रख दिया गया.

5. दिलशान विश्व क्रिकेट में एक अच्‍छे ऑलराउंडर के रूप में याद किये जाते हैं. वो जितनी अच्‍छी बल्‍लेबाजी करते हैं उतनी ही अच्‍छी ऑफ ब्रेक गेंदबाजी भी करते हैं. दिलशान फ्वांट के सबसे अच्‍छे फिल्‍डर माने जाते हैं.

6. दिलशान श्रीलंकाई क्रिकेट टीम में सभी फॉर्मेट के कप्‍तान भी रह चुके हैं.

7. दिलशान ने 87 टेस्‍ट मैच खेले हैं जिसमें उन्‍होंने 5492 रन बनाये हैं. जिसमें उनके 16 शतक और 23 अर्धशतक भी शामिल हैं.

8. दिलशन ने अब तक 329 वनडे मैच खेल चुके हैं. जिसमें उन्‍होंने 10248 रन बनाये हैं. वनडे में दिलशान के नाम 22 शतक और 47 अर्धशतक भी शामिल हैं. इसके अलावा दिलशान ने अब तक 78 टी-20 मैच खेले हैं और 1884 रन बनाये. टी-20 में उन्‍होंने 1 शतक और 13 अर्धशतक जमाये हैं.

9. दिलशान एक अच्‍छे ऑलरांडर के रूप में गिने जाते हैं. उन्‍होंने बल्‍लेबाजी के साथ-साथ अच्‍छी गेंदबाजी में भी कई कारनामे कर चुके हैं. टेस्‍ट में दिलशान ने 39 विकेट लिये हैं तो वनडे में उन्‍होंने 106 विकेट झटके हैं. इसके अलावा टी-20 में भी दिलशान ने 5 विकेट लिये हैं.

10. दिलशान वनडे में 10 हजार या उससे अधिक रन बनाने वाले श्रीलंका के चौथे बल्‍लेबाज और दुनिया के 11वें खिलाड़ी हैं. इसके अलावा दिलशान टी-20 में 1,500 रन बनाने वाले श्रीलंका के पहले और दुनिया के तीसरे बल्‍लेबाज हैं. इसके साथ ही दिलशान के नाम टी-20 में एक अनोखा रिकॉर्ड भी है. वो टी-20 में 200 या उससे अधिक चौके जमाने के मामले में उबसे आगे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें