पाकिस्‍तानी फैंस ने उड़ाया विराट कोहली का मजाक

नयी दिल्‍ली : टीम इंडिया ने वेस्‍टइंडीज को उसी धरती में चार मैचों की टेस्‍ट श्रृंखला में 2-0 से हरा दिया. इस जीत से टीम इंडिया में जश्‍न का माहौल होना चाहिए था, लेकिन जश्‍न में बारिश ने विलेन का रोल अदा किया. टीम इंडिया को श्रृंखला जीतने पर भी बड़ी खुशी हाथ नहीं लगी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 26, 2016 8:02 PM

नयी दिल्‍ली : टीम इंडिया ने वेस्‍टइंडीज को उसी धरती में चार मैचों की टेस्‍ट श्रृंखला में 2-0 से हरा दिया. इस जीत से टीम इंडिया में जश्‍न का माहौल होना चाहिए था, लेकिन जश्‍न में बारिश ने विलेन का रोल अदा किया. टीम इंडिया को श्रृंखला जीतने पर भी बड़ी खुशी हाथ नहीं लगी और उलटे बड़ा नुकसान सहना पडा़.

दरअसल टीम इंडिया को मौजूदा आईसीसी रैंकिंग में नंबर एक टेस्‍ट टीम बने रहने के लिए वेस्‍टइंडीज को चौथे टेस्‍ट मैच में हरहाल में हराना था, लेकिन बा‍रिश ने भारत की सारी मुरादों पर पानी फेर दिया और टीम इंडिया और वेस्‍टइंडीज के बीच चौथा टेस्‍ट ड्रॉ घोषित कर दिया गया. नतीजा यह हुआ कि टीम इंडिया को टेस्‍ट रैंकिंग में नंबर एक की कुर्सी छोड़नी पड़ी.

इधर पाकिस्‍तान बिना कोई मैच खेले ही टेस्‍ट का बॉस बन गया और भारत खिसक कर नंबर दो पर पहुंच गया. अब इसी बात पर पाकिस्‍तान में जश्‍न का माहौल है. पाकिस्‍तानी क्रिकेट फैन इसे अपनी टीम की बड़ी जीत मान रहे हैं और अपनी टीम के टेस्‍ट कप्‍तान मिसबाह उल हक को हीरो बता रहे हैं. सोशल मीडिया में पाक क्रिकेट फैन ने विराट कोहली का मजाक बनाना शुरू कर दिया है. उन्‍होंने एक साथ कई तसवीरें सोशल मीडिया पर पोस्‍ट किये हैं. जिसमें मिसबाह को पहलवान बनाया गया है और कोहली को वो अपने कंधे पर उठाये हुए हैं. एक अन्‍य तसवीरों में मिसबाह सुलतान बन कुर्सी में बैठा है और कोहली उनके अंगरक्षक.

https://twitter.com/jobs_sunil00/status/768346563080892416

पाकिस्‍तानी क्रिकेट फैन के इस करतुत का भारतीय क्रिकेट फैन ने कड़ा जवाब दिया है और बदले में पोस्‍टर वार शुरू कर दिया है. भारतीय फैनों ने पाकिस्‍तान के नंबर एक रैंकिंग को खैरात मिला उपहार बताया है. ज्ञात हो मौजूदा आईसीसी रैंकिंग में वेस्‍टइंडीज से चौथा टेस्‍ट ड्रा खेलने से भारतीय टीम दो नंबर पर पहुंच गयी है और पाकिस्‍तान क्रिकेट टीम टेस्‍ट में नंबर एक पर काबिज है.

Next Article

Exit mobile version