फोर्ट लाडेरडेल (फ्लोरिडा) : भारत के सीमित ओवरों के क्रिकेट कप्तान महेंद्र सिंह धौनी ने अमेरिका की सरजमीं पर होने वाले भारत के पहले अंतरराष्ट्रीय मैच की पूर्व संध्या पर कहा कि अमेरिका क्रिकेट के लिए ‘विशेष’ बाजार है और ऐसा कोई कारण नहीं कि यह खेल यहां सफल नहीं हो सके.
Advertisement
बोले धौनी, अमेरिका क्रिकेट के लिए विशेष बाजार
फोर्ट लाडेरडेल (फ्लोरिडा) : भारत के सीमित ओवरों के क्रिकेट कप्तान महेंद्र सिंह धौनी ने अमेरिका की सरजमीं पर होने वाले भारत के पहले अंतरराष्ट्रीय मैच की पूर्व संध्या पर कहा कि अमेरिका क्रिकेट के लिए ‘विशेष’ बाजार है और ऐसा कोई कारण नहीं कि यह खेल यहां सफल नहीं हो सके. भारत और वेस्टइंडीज […]
भारत और वेस्टइंडीज के बीच कल यहां सेंट्रल ब्रोवार्ड रीजनल पार्क स्टेडियम में होने वाले पहले टी20 से पूर्व धौनी ने आज कहा, ‘‘जहां तक सुविधा का सवाल है यह दुनिया में कहीं पर मिलने वाली सुविधा जितनी अच्छी है. हां, स्टेडियम इतना बड़ा नहीं है लेकिन जहां तक खेलने के स्थान की बात है तो यह परफेक्ट मैदान है.” लंबे ब्रेक के बाद क्रिकेट के मैदान पर वापसी कर रहे धौनी का मानना है कि अमेरिका में क्रिकेट खेल और बड़ी संख्या में यहां रहने वाली प्रवासी भारतीयों के लिए हर तरह से जीत की स्थिति है.
उन्होंने कहा, ‘‘यह आयोजन के लिए शानदार मैदान है. कुछ अंतरराष्ट्रीय टीमें पहले ही यहां खेल चुकी हैं और यह भी मत भूलिए कि यहां कुछ टी20 लीग हो चुकी हैं. बुनियादी ढांचा अच्छा लगता है. कुल मिलाकर यह बड़ा मौका है. भारतीय क्रिकेट टीम के रुप में पहली बार अमेरिका आया हूं.”
धौनी ने कहा, ‘‘मुझे हमेशा से लगता था कि अमेरिका बड़ा बाजार है, यहां सिर्फ भारतीय ही नहीं बल्कि उपमहाद्वीप के काफी लोग रहते हैं. मुझे लगता है यह अच्छी शुरुआत है. समय (प्रसारण का) भी अच्छा है. यहां आकर अच्छा लगा.” भारत ने इससे पहले वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट श्रृंखला में आसान जीत दर्ज की लेकिन सीमित ओवरों की विरोधी टीम बिलकुल अलग होगी और धौनी ने स्वीकार किया कि गत विश्व चैम्पियन टीम को हराना मुश्किल होगा.
धौनी ने कहा कि वह कोच अनिल कुंबले के साथ काम करने को लेकर उत्सुक हैं जिनके साथ वह पहले खेल भी चुके हैं. उन्होंने कहा, ‘‘मैंने अनिल भाई से काफी कुछ सीखा है, विशेषकर टेस्ट मैचों में, मैंने हालांकि उनके साथ एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच भी खेले हैं. वह बल्लेबाज को जिस तरह गेंद करते थे, उनकी गेंदबाजी में कितनी सटीकता थी, उनकी गेंदबाजी की निरंतरता शानदार थी.”
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement