वेस्टइंडीज ने भारत को 1 रन से हराया

फोर्ट लाडेरडेल : टी20 क्रिकेटके पहले मैच में वेस्टइंडीज ने अपनी शानदार बल्लेबाजी और गेंदबाजी के दम पर भारत को 1 रन से मात दे दी. वेस्टइंडीज ने बहुत कम अंतर से इस जीत को अपने नाम किया. मैच बहुत रोचक मौके पर पहुंच गया था लेकिन अंतिम समय में वेस्टइंडीज की ऱणनीति सफल हुई. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 27, 2016 10:20 AM

फोर्ट लाडेरडेल : टी20 क्रिकेटके पहले मैच में वेस्टइंडीज ने अपनी शानदार बल्लेबाजी और गेंदबाजी के दम पर भारत को 1 रन से मात दे दी. वेस्टइंडीज ने बहुत कम अंतर से इस जीत को अपने नाम किया. मैच बहुत रोचक मौके पर पहुंच गया था लेकिन अंतिम समय में वेस्टइंडीज की ऱणनीति सफल हुई.

वेस्टइंडीज का टी20 क्रिकेट में यह सर्वाधिक स्कोर है. यह भारत के खिलाफ भी सर्वाधिक स्कोर है. वेस्टइंडीज का पिछला सर्वाधिक स्कोर दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ छह विकेट पर 236 रन था जो उसने जनवरी 2015 में जोहानिसबर्ग में बनाया था. टीम एक समय 11 ओवर में एक विकेट पर 164 रन बनाकर बेहद मजबूत स्थिति में थी लेकिन अंतिम नौ ओवर में 81 रन ही बना सकी। वेस्टइंडीज की पारी में 21 छक्के और 13 चौके लगे यानी 178 रन बाउंड्री से बने. यह किसी टी20 मैच की पारी में सर्वाधिक छक्कों का रिकार्ड है. इससे पहले नीदरलैंड ने 2014 में आयरलैंड के खिलाफ पारी में 19 छक्के मारे थे। इसी मैच में कुल 30 छक्के लगे थे जो रिकार्ड आज टूट गया. भारत ने भी 11 छक्के मारे जिससे मैच में कुल 32 छक्के लगे। भारत ने 22 चौके भी जडे.

करियर के दूसरे ही मैच में एविन लुईस के टी 20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के इतिहास के पांचवें सबसे तेज शतक और सलामी बल्लेबाज जानसन चार्ल्स के साथ उनकी पहले विकेट की शतकीय साझेदारी से वेस्टइंडीज ने भारत के खिलाफ पहले टी20 क्रिकेट मैच में रिकार्ड छह विकेट पर 245 रन बनाए.

लुईस ने सिर्फ 49 गेंद में पांच चौकों और नौ छक्कों की मदद से 100 रन की पारी खेलने के अलावा चार्ल्स (79) के साथ 9 . 3 ओवर में पहले विकेट के लिए 126 और आंद्रे रसेल (22) के साथ दूसरे विकेट के लिए 78 रन की साझेदारी की। लुईस ने 48 गेंद में शतक पूरा किया लेकिन वह न्यूजीलैंड के रिचर्ड लेवी (45 गेंद) का सबसे तेज शतक का रिकार्ड तोडने से चूक गए. चार्ल्स ने 33 गेंद का सामना करते हुए सात छक्के और छह चौके लगाए.

वेस्टइंडीज का टी20 क्रिकेट में यह सर्वाधिक स्कोर है. यह भारत के खिलाफ भी सर्वाधिक स्कोर है. वेस्टइंडीज का पिछला सर्वाधिक स्कोर दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ छह विकेट पर 236 रन था जो उसने जनवरी 2015 में जोहानिसबर्ग में बनाया था। टीम एक समय 11 ओवर में एक विकेट पर 164 रन बनाकर बेहद मजबूत स्थिति में थी लेकिन अंतिम नौ ओवर में 81 रन ही बना सकी। वेस्टइंडीज की पारी में 21 छक्के और 13 चौके लगे यानी 178 रन बाउंड्री से बने.

भारत के सभी गेंदबाज काफी महंगे साबित हुए. रविंद्र जडेजा ने 39 जबकि जसप्रीत बुमराह ने 47 रन देकर दो-दो विकेट चटकाए. भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने टास जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया लेकिन चार्ल्स और लुईस की जोडी ने उनके फैसले को गलत साबित करने में कोई कसर नहीं छोडी।चार्ल्स ने मोहम्मद शमी :एक विकेट पर 48 रन: के पहले ओवर में छक्के के साथ खाता खोला और फिर इसी ओवर में दो चौके भी मारे. लुईस ने भी जसप्रीत बुमराह पर चौका जडाभारतीय टीम पहली बार अमेरिका में कोई अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच खेला है.

Next Article

Exit mobile version