10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

IndvsWI : छक्कों की बरसात के बीच एक रन से हारा भारत

फ्लोरिडा : लोकेश राहुल के टी-20 अंतरराष्ट्रीय इतिहास के दूसरे सबसे तेज शतक के बावजूद भारत को एविन लुईस के पांचवें सबसे तेज शतक के कारण शनिवार को यहां रनों की बरसात के बीच पहले टी-20 मैच में वेस्टइंडीज के खिलाफ एक रन से शिकस्त का सामना करना पड़ा. अपना सिर्फ चौथा टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच […]

फ्लोरिडा : लोकेश राहुल के टी-20 अंतरराष्ट्रीय इतिहास के दूसरे सबसे तेज शतक के बावजूद भारत को एविन लुईस के पांचवें सबसे तेज शतक के कारण शनिवार को यहां रनों की बरसात के बीच पहले टी-20 मैच में वेस्टइंडीज के खिलाफ एक रन से शिकस्त का सामना करना पड़ा.

अपना सिर्फ चौथा टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेल रहे राहुल ने 51 गेंद में पांच छक्कों और 12 चौकों की मदद से नाबाद 110 रन की पारी खेलने के अलावा रोहित शर्मा (62) के साथ तीसरे विकेट के लिए 89 और कप्तान महेंद्र सिंह धौनी (43) के साथ चौथे विकेट के लिए 107 रन की साझेदारी की. इसके बावजूद वेस्टइंडीज के 246 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय टीम चार विकेट पर 244 रन ही बना सकी और एक रन से मैच हार गयी. राहुल ने सिर्फ 46 गेंद में शतक पूरा किया.

एविन लुईस ने 49 गेंद पर जड़ा शतक

इससे पहले अपना दूसरा टी-20 मैच खेल रहे लुईस ने सिर्फ 49 गेंद में पांच चौकों और नौ छक्कों की मदद से 100 रन की पारी खेलने के अलावा चार्ल्स (79) के साथ 9.3 ओवर में पहले विकेट के लिए 126 जोड़े, जिससे टीम ने रिकॉर्ड छह विकेट पर 245 रन बनाये. लुईस ने आंद्रे रसेल (22) के साथ दूसरे विकेट के लिए 78 रन की साझेदारी भी की. लुईस ने 48 गेंद में शतक पूरा किया, लेकिन वह न्यूजीलैंड के रिचर्ड लेवी (45 गेंद) का सबसे तेज शतक का रिकॉर्ड नहीं तोड़ पाये.चार्ल्स ने 33 गेंद का सामना करते हुए सात छक्के और छह चौके लगाये. रविवार को दूसरा मैच इसी मैदान पर खेल जायेगा.

मैच में 32 छक्के लगे

वेस्टइंडीज का टी-20 क्रिकेट में यह सर्वाधिक स्कोर है. यह भारत के खिलाफ भी सर्वाधिक स्कोर है. वेस्टइंडीज का पिछला सर्वाधिक स्कोर दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ छह विकेट पर 236 रन था, जो उसने जनवरी 2015 में जोहानिसबर्ग में बनाया था. टीम एक समय 11 ओवर में एक विकेट पर 164 रन बना कर बेहद मजबूत स्थिति में थी, लेकिन अंतिम नौ ओवर में 81 रन ही बना सकी. वेस्टइंडीज की पारी में 21 छक्के और 13 चौके लगे, यानी 178 रन बाउंड्री से बने. यह किसी टी-20 मैच की पारी में सर्वाधिक छक्कों का रिकॉर्ड है. इससे पहले नीदरलैंड ने 2014 में आयरलैंड के खिलाफ पारी मंे 19 छक्के मारे थे. इसी मैच में कुल 30 छक्के लगे थे, जो रिकॉर्ड इस मैच में टूट गया. भारत ने भी 11 छक्के मारे, जिससे मैच में कुल 32 छक्के लगे. भारत ने 22 चौके भी जड़े.

लगी रिकॉर्डों की झड़ी

अंतरराष्ट्रीय (टी-20, वनडे और टेस्ट ) मैचों में कप्तानी करनेवाले विश्व के पहले कप्तान बने महेंद्र सिंह धौनी

रन 10 ओवरों में बनाने वाली विश्व की पहली टीम बनी वेस्टइंडीज. इसके पहले साउथ अफ्रीका की टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ 131 रन बनाये थे.

रन वेस्टइंडीज के खिलाफ स्टुअर्ट बिन्नी ने दिये एक ओवर में. भारत की ओर से किसी भी गेंदबाज का टी-20 मैचों में सबसे खराब प्रदर्शन है. इसके पहले सुरेश रैना ने 26 रन खर्च किये थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें