धौनी ने पोंटिंग का रिकॉर्ड तोड़ा, भारत-इंडीज टी-20 में लगी रिकॉर्डों की झड़ी
फ्लोरिडा : अमेरिका में भारत और वेस्टइंडीज के बीच दो टी-20 मैचों की श्रृंखला के पहले मैच में रिकॉर्डों की झड़ी लग गयी. दोनों ओर से खुद रन बनें. छक्कों और चौकों की बरसात वाले मैच में इंडीज ने बाजी मर ली. इस मैच में महेंद्र सिंह धौनी ने शानदार रिकॉर्ड बनाये हैं. धौनी ने […]
फ्लोरिडा : अमेरिका में भारत और वेस्टइंडीज के बीच दो टी-20 मैचों की श्रृंखला के पहले मैच में रिकॉर्डों की झड़ी लग गयी. दोनों ओर से खुद रन बनें. छक्कों और चौकों की बरसात वाले मैच में इंडीज ने बाजी मर ली.
इस मैच में महेंद्र सिंह धौनी ने शानदार रिकॉर्ड बनाये हैं. धौनी ने ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है. धौनी दुनिया के पहले खिलाड़ी बन गये हैं, जिसने क्रिकेट के सभी फॉर्मेट में सबसे अधिक मैचों में कप्तानी की है. धौनी अब तक 325 मैचों में कप्तानी की है. इससे पहले यह रिकॉर्ड रिकी पोंटिंग के नाम था. पोंटिंग ने 324 मैचों में कप्तान की थी.
इसके अलावा भी मैच में कई रिकॉर्ड बनें.
1. धौनी बतौर कप्तानी सबसे अधिक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच खेले हैं.
2. कल खेले गये मैच में सबसे अधिक रन बने. भारत और वेस्टइंडीज ने कुल 489 रन बनाये. यह रन अब तक खेले गये सभी टी-20 मैचों में सबसे अधिक है. इससे पहले 2010 में आईपीएल मैच के दौरान बने थे.
3. वेस्टइंडीज के ओपनर जोड़ी ने रिकॉर्ड साझेदारी निभायी और दोनों खिलाड़ी ने 75 से अधिक रन बनाये और रिकॉर्ड अपने नाम किये. ऐसा टी-20 इतिहास में पहली बार हुआ है जब ओपनिंग जोड़ी ने 75 या उससे अधिक स्कोर बनाये.
4. लोकेश राहुल ने टी-20 अंतरराष्ट्रीय इतिहास का दूसरा सबसे तेज शतक जमाया. राहुल ने सिर्फ 46 गेंद में शतक पूरा किया. भारत की ओर से यह सभी फॉर्मेट में सबसे तेज शतक है.
5. कल के मैच में वेस्टइंडीज के एविन लुईस ने 49 गेंद पर शतक जमाया. लुईस की इस पारी की सबसे खास बात रही कि उन्होंन स्टुअर्ट बिन्नी के एक ही ओवर में पांच छक्के जगाये. इससे पहले भारत के युवराज सिंह ने इंग्लैंड के खिलाफ एक ही ओवर में छह छक्कों का रिकॉर्ड अपने नाम किया है.
6. वेस्टइंडीज के जॉनसन चार्सल्स ने कल के मैच में मात्र 20 गेंद पर अर्धशतक जमाया. टी-20 में यह दूसरा सबसे तेज अर्धशतक है. सबसे तेज अर्धशतक का रिकॉर्ड क्रिस गेल के नाम है.
7. बिन्नी एक ओवर में सबसे अधिक रन देने वाले भारतीय गेंदबाज बन गये हैं. कल के मैच में उन्होंने एक ओवर में 32 रन लुटाये. इससे पहले सुरेश रैना के नाम यह रिकॉर्ड था. रैना ने एक ओवर में 26 रन दिये थे.
8. भारत और इंडीज के बीच कल के मैच में सबसे अधिक छक्के लगे, जो की रिकॉर्ड बन गया. कल के मैच में कुल 32 छक्के दोनों टीमों की ओर से लगे. यह टी-20 इतिहास का सबसे अधिक छक्का है.
9. वेस्टइंडीज ने अपने खेल के 19वें ओवर तक प्रत्येक ओवर में कम-से-कम एक चौका जरूर जमाया.
10. पहले दस ओवर में वेस्टइंडीज की टीम ताबड़तोड़ खेलते हुए 132 रन बनाये. यह भी एक रिकॉर्ड ही है. इससे पहले दक्षिण अफ्रीका ने यह रिकॉर्ड बनाया था. अफ्रिका का इससे पहले 10 ओवर में 131 रन का रिकॉर्ड था.