हमें अपने खिलाडियों पर गर्व होना चाहिए : बिग बी
मुंबई : मेगास्टार अमिताभ बच्चन का कहना है कि हमें अपने खिलाडियों पर गर्व होना चाहिए क्योंकि वे राष्ट्र का सम्मान बढ़ाते हैं. 73 वर्षीय अभिनेता ने सोशल मीडिया पर खेलों को लेकर अपने विचार साझा किये और कहा कि लोगों को खिलाडियों पर उंगली उठाने से पहले उन्हें समझना चाहिए. उन्होंने ट्विटर पर लिखा, […]
मुंबई : मेगास्टार अमिताभ बच्चन का कहना है कि हमें अपने खिलाडियों पर गर्व होना चाहिए क्योंकि वे राष्ट्र का सम्मान बढ़ाते हैं. 73 वर्षीय अभिनेता ने सोशल मीडिया पर खेलों को लेकर अपने विचार साझा किये और कहा कि लोगों को खिलाडियों पर उंगली उठाने से पहले उन्हें समझना चाहिए. उन्होंने ट्विटर पर लिखा, ‘‘खेल, खिलाड़ी राष्ट्र का सम्मान बढ़ाते हैं…..उन्हें प्यार, देखभाल और पहचान और सम्मान की जरुरत है….कम ऑन इंडिया,” एक अन्य पोस्ट में उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘खेल एक राष्ट्र की पहचान बनाता है…..और हमें इसे बनाना चाहिए…..अगले से अगले ओलंपिक तक हमें पदक हासिल करने वालों में होना चाहिए. ”
भारतीय बैडमिंटन खिलाडी साइना नेहवाल का उदाहरण देते हुये बच्चन ने अपने ब्लॉग पर लिखा, ‘‘बैडमिंटन की विश्व चैंपियन साइना नेहवाल चोट के बावजूद खेली जो बहुत सम्मान की बात है. वह घुटने की चोट से उबर रही हैं जो पहले से बेहतर है.” उन्होंने लिखा, ‘‘मैंने रियो 2016 में साइना को खेलते देखा था और वह अपनी उस प्रतिद्वंद्वी से हार रही थी जिसे वह कई बार हरा चुकी है. उसे घुटने की चोट से परेशानी हो रही थी. वह घुटना नहीं मोड सकती थी, कोर्ट पर अपनी तेजी नहीं दिखा सकती थी लेकिन वह इस चोट के बावजूद खेली. ”
बच्चन ने लिखा कि एथलीटों के प्रयासों की आलोचना करना नैतिक रुप से उचित नहीं है क्योंकि वे कड़ी मेहनत करते हैं. उन्होंने कहा, ‘‘यह जानना काफी भयभीत करने वाला है कि हमारे एथलीट देश के लिये कैसे ट्रेनिंग और एक्सरसाइज करते हैं और हम टीवी स्क्रीन के सामने बैठकर उनकी आलोचना करते है. यह सही नहीं है. ”