35 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

धौनी- पेप्सिको के बीच करार खत्म, nothing surprising about it

भारत के ‘कैप्टन कूल’ महेंद्र सिंह धौनी के साथ स्नैक्स और पेय पदार्थों से जुड़ी कंपनी पेप्सिको ने अपना 11 साल पुराना संबंध तोड़ लिया है. इस करार के अंत की घोषणा करते हुए पेप्सिको इंडिया के उपाध्यक्ष विपुल प्रकाश ने बताया, ‘‘हमें एक बेहद प्रतिभाशाली ब्रांड एंबेसडर से जुड़ने का मौका मिला और धौनी […]

Audio Book

ऑडियो सुनें

भारत के ‘कैप्टन कूल’ महेंद्र सिंह धौनी के साथ स्नैक्स और पेय पदार्थों से जुड़ी कंपनी पेप्सिको ने अपना 11 साल पुराना संबंध तोड़ लिया है. इस करार के अंत की घोषणा करते हुए पेप्सिको इंडिया के उपाध्यक्ष विपुल प्रकाश ने बताया, ‘‘हमें एक बेहद प्रतिभाशाली ब्रांड एंबेसडर से जुड़ने का मौका मिला और धौनी के साथ हमारी भागीदारी बहुत अच्छी रही.’ पेप्सिको ने एक ‘कर्टसी स्पीच’ के साथ इस करार का अंत कर दिया, क्योंकि धौनी का क्रिकेट कैरियर अब ढलान पर है और कोई भी ऐसी कंपनी उस सितारे के साथ खड़ी नहीं होती है जिसकी चमक फीकी पड़ रही हो. पेप्सिको ने भी बस उसी पैटर्न को फॉलो किया है.

वर्ष 1989 में भारत आया था पेप्सिको

पेप्सिको ने वर्ष 1989 में भारत में प्रवेश किया था और काफी कम समय में इसने यहां के बाजार में अपनी पकड़ बना ली. आज की तारीख में पेप्सिको के उत्पाद 200 से अधिक देशों में बिक रहे हैं. आंकड़ों की मानें तो एक दिन में एक अरब बार इसके उत्पादों का मजा लोग लेते हैं. वर्ष 2015 में कंपनी ने 63 अरब अमेरिकी डॉलर से अधिक का बिजनेस किया था. इसके प्रमुख उत्पादों में फ्रिटो-ले, गेटोरेड, पेप्सी कोला, क्वेकर और ट्रॉपिकाना शामिल है.

सचिन, सौरभ, युवी सहित नामचीन क्रिकेटर्स से किया करार

पेप्सिको की खासियत यह रही कि इसने हमेशा टॉप के क्रिकेटर्स के साथ करार किया और उनके साथ अपने बिजनेस को बढ़ाया. सचिन तेंदुलकर , सौरभ गांगुली, वीरेंद्र सहवाग, युवराज सिंह, जहीर खान, राहुल द्रविड़, अनिल कुंबले, महेंद्र सिंह धौनी, विराट कोहली सहित पूरी टीम इंडिया भी पेप्सी के विज्ञापन में नजर आती रही है.

धौनी के साथ कंपनी का करार काफी लंबे समय तक चला

पेप्सिको ने धौनी के साथ अपना करार काफी लंबे तक चलाया, इसका कारण यह है कि धौनी का जलवा क्रिकेट की दुनिया में काफी लंबे समय से चल रहा है. वे एक छोटे शहर के सामान्य परिवार से आते थे, जिसके कारण उनका क्रेज आम लोगों में बहुत ज्यादा था और इसी बात का फायदा कंपनी ने उठाया.

संन्यास के बाद घटी है धौनी की कमाई

वर्ष 2014-15 के आस्ट्रेलिया दौरे के दौरान धौनी ने टेस्ट टीम से संन्यास की घोषणा कर दी. संन्यास के बाद से उनका क्रेज घटता जा रहा है. हालांकि वर्ष 2015 में फोर्ब्स द्वारा जारी की गयी सबसे ज्यादा कमाई करने वाले भारतीय हस्तियों की सूची में महेंद्र सिंह धौनी टॉप टेन में शामिल थे. वे 119.33 करोड़ रुपये की सालाना कमाई के साथ चौथे स्थान पर थे. क्रिकेटर्स में वे नंबर वन थे जबकि विराट कोहली और सचिन तेंदुलकर का नाम भी टॉप टेन में शामिल था. इस वर्ष भी धौनी अपने गृहनगर रांची में सबसे ज्यादा आयकर जमा करने वालों में शामिल थे, हालांकि उनकी कमाई में गिरावट दर्ज की गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

अन्य खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snaps News reels