जानें, योगेश्वर दत्त का कांस्‍य पदक रजत में अपग्रेड होने पर वीरेंद्र सहवाग ने क्‍या कहा

नयी दिल्‍ली : नजफगढ़ के नवाब के नाम से क्रिकेट की दुनिया में अपनी पहचान बनाने वाले वीरेंद्र सहवाग इन दिनों सोशल मीडिया में छा गये हैं. जिस तरह से वीरु क्रिकेट के मैदान पर गेंदबाजों की धुनाई करत थे और ताबड़तोड़ रन बरसाते थे, उसी तरह से उन्‍होंने सोशल मीडिया में भी इन दिनों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 30, 2016 6:15 PM

नयी दिल्‍ली : नजफगढ़ के नवाब के नाम से क्रिकेट की दुनिया में अपनी पहचान बनाने वाले वीरेंद्र सहवाग इन दिनों सोशल मीडिया में छा गये हैं. जिस तरह से वीरु क्रिकेट के मैदान पर गेंदबाजों की धुनाई करत थे और ताबड़तोड़ रन बरसाते थे, उसी तरह से उन्‍होंने सोशल मीडिया में भी इन दिनों शब्‍दों की बाजीगरी दिखा र‍हे हैं.

कोई भी छोटा या बड़ा मुद्दा होवीरुसोशल मीडिया में अपनी राय रखते हैं. उनके ट्वीट कुछ मजाकिया होते हैं, तो कुछ दिलचस्‍प. लोगों को भीवीरुका यह अवतार पंसद आ रहा है. भारतीय पहलवान योगेश्वर दत्त का लंदन ओलंपिक कांस्‍य पदक अपग्रेड होने पर वीरेंद्र सहवाग ने जोरदार ट्वीट किया है.

वीरेंद्र सहवाग ने लिखा, क्रिकेट अपग्रेड होकर अ‍मेरिका पहुंच गया, आशिष नेहरा का फोन अपग्रेड होकर स्‍मार्टफोन में बदल गया और योगेश्वर दत्त का कांस्‍य पदक अपग्रेड होकर रजत में बदल गया. ज्ञात हो लंदन ओलंपिक में रजत पदक विजेता रुसी खिलाड़ी के डोपिंग टेस्‍ट में फेल होने से योगेश्वर दत्त का कांस्‍य पदक रजत में बदल गया. रुसी एजेंसी फ्लोरेसलिंग डाट ओआरजी के मुताबिक चार बार के विश्व चैम्पियन और दो बार के ओलंपिक पदक विजेता कुडुखोव को विश्व डोपिंग निरोधक एजेंसी द्वारा कराये गए डोप टेस्ट में पाजीटिव पाया गया है.

Next Article

Exit mobile version