कराची : दुनिया भर के बल्लेबाजों में अपनी तेज गेंदबाजी के चलते दहशत पैदा करने वाले पूर्व पाकिस्तानी खिलाड़ी शोएब अख्तर के बारे में एक बड़ा खुलासा हुआ है. मीडिया में चल रही खबरों के अनुसार अख्तर ने कहा कि उन्हें क्रिकेट के भगवान माने जाने वाले महान खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर और तूफानी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग से डर नहीं लगाता था. बल्कि उन्हें पूर्व पाकिस्तानी कप्तान और महान बल्लेबाज इंजमाम उल हक से डर लगता था.
अख्तर के अनुसार इंजमाम को किसी भी गेंदबाज के लिए आउट करना साधारण नहीं होता था. उन्होंने कहा, मैंने दुनिया भर के कई महान बल्लेबाजों के खिलाफ गेंदबाजी की लेकिन उनमें इंजमाम के खिलाफ गेंदबाजी करना बड़ी चुनौती होती थी. इंजमाम के खिलाफ गेंदबाजी करना और उन्हें आउट करना सबसे कठिन था.