राजनीतिक फायदे के लिए बयान देते हैं केजरीवाल : डीडीसीए
नयी दिल्ली : दिल्ली एवं जिला क्रिकेट संघ (डीडीसीए) ने आज दिल्ली उच्च न्यायालय में आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की राजनीतिक फायदे के लिए ‘झूठे और मानहानि वाली टिप्पणी’ करने की ‘आदत’ है. क्रिकेट संघ की कार्यप्रणाली और वित्तीय मामलों को लेकर केजरीवाल और भारतीय जनता पार्टी के निलंबित सांसद कीर्ति आजाद की […]
नयी दिल्ली : दिल्ली एवं जिला क्रिकेट संघ (डीडीसीए) ने आज दिल्ली उच्च न्यायालय में आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की राजनीतिक फायदे के लिए ‘झूठे और मानहानि वाली टिप्पणी’ करने की ‘आदत’ है.
क्रिकेट संघ की कार्यप्रणाली और वित्तीय मामलों को लेकर केजरीवाल और भारतीय जनता पार्टी के निलंबित सांसद कीर्ति आजाद की कथित प्रतिकूल टिप्पणी के खिलाफ डीडीसीए के मानहानि के दीवानी मामले में संयुक्त रजिस्ट्रार एके सिसोदिया के समक्ष सुनवाई के दौरान डीडीसीए ने यह पक्ष रखा.
अपने वकील संग्राम पटनायक के जरिये दिए जवाब में डीडीसीए ने कहा, ‘‘यह जिक्र करना जरुरी नहीं है कि प्रतिवादी नंबर एक (केजरीवाल) को राजनीतिक फायदे के लिए दूसरों को मीडिया के समक्ष भ्रष्टाचार का आरोपी बताने वाले बयान और इसके विपरीत खुद को भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई लड़ने वाला बताने की आदत है.” उन्होंने कहा, ‘‘प्रतिवादी नंबर एक अपने फायदे और प्रेरित कारणों से इस तरह की झूठी और मानहानि वाली टिप्पणी कर रहे हैं, संभवत: जनता की नजरों में बने रहकर राजनीतिक फायदा हासिल करने के लिए यह किया गया.” डीडीसीए ने कहा कि केजरीवाल ने अपने जवाब में इससे इनकार नहीं किया कि उन्होंने डीडीसीए के खिलाफ मानहानि वाला बयान नहीं दिया और साथ ही स्वीकार किया कि उनके बयान सही हैं.
दूसरी तरफ केजरीवाल ने अदालत के समक्ष अपने लिखित बयान में डीडीसीए की याचिका को खारिज करने की मांग की. आजाद ने भी डीडीसीए के खिलाफ अपनी कथित टिप्पणी का बचाव करते हुए कहा कि मानहानि के दीवानी मामले में उनके खिलाफ कोई आरोप नहीं है.