जाफर की राय, धवन और रोहित से ओपनिंग करानी चाहिए

मुंबई: पूर्व टेस्ट बल्लेबाज वसीम जाफर ने विदेश के पिछले कुछ दौरों में भारतीय सलामी बल्लेबाजों के प्रदर्शन पर निराशा जतायी लेकिन साथ ही कहा कि टीम को शिखर धवन और रोहित शर्मा से ही पारी की शुरुआत करानी चाहिए. जाफर से पूछा गया कि क्या भारत के पास भिन्न प्रारुप के लिये अलग ओपनर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 31, 2014 7:01 PM

मुंबई: पूर्व टेस्ट बल्लेबाज वसीम जाफर ने विदेश के पिछले कुछ दौरों में भारतीय सलामी बल्लेबाजों के प्रदर्शन पर निराशा जतायी लेकिन साथ ही कहा कि टीम को शिखर धवन और रोहित शर्मा से ही पारी की शुरुआत करानी चाहिए.

जाफर से पूछा गया कि क्या भारत के पास भिन्न प्रारुप के लिये अलग ओपनर होने चाहिए, उन्होंने कहा, ‘‘शिखर और रोहित ने दक्षिण अफ्रीकी श्रृंखला से पहले जिस तरह की शुरुआत दिलायी थी तब किसी ने भी : भिन्न प्रारुप के लिये अलग ओपनर : के बारे में नहीं सोचा होगा. लेकिन तब परिस्थितियां भिन्न थी. ’’ उन्होंने पेट्रोलियम खेल सवंर्धन बोर्ड अंतर इकाई टूर्नामेंट की घोषणा के अवसर पर पत्रकारों से कहा, ‘‘उनके प्रदर्शन से मुङो निराशा हुई लेकिन मुङो लगता है कि उन्हें अधिक मौके दिये जाने चाहिए क्योंकि तीन या चार पारियों से कोई अच्छा या बुरा खिलाड़ी नहीं बनता. हमें उन खिलाड़ियों को बरकरार रखना चाहिए जो प्रतिभाशाली हैं.’’ न्यूजीलैंड में आज समाप्त हुई पांच मैचों की एकदिवसीय श्रृंखला में रोहित 145 और धवन 81 रन ही बना पाये.

जाफर ने कहा कि भारत अंजिक्य रहाणे को अन्य सलामी बल्लेबाज के रुप में आजमा सकता है. उन्होंने कहा, ‘‘रोहित ने कुछ मैच पहले दोहरा शतक जमाया था. पिछले मैच में उन्होंने 79 रन बनाये थे, इसलिए उनकी जगह किसी अन्य को ओपनिंग की जिम्मेदारी सौंपना अनुचित होगा. अजिंक्य ने अपने करियर में अधिकतर समय पारी की शुरुआत की है और उस पर गौर किया जा सकता है. कप्तान ( महेंद्र सिंह ) धौनी मुझसे अधिक बुद्धिमान है और वह विचार कर रहा होगा. ’’

Next Article

Exit mobile version