ट्विटर के बेताज बादशाह वीरेंद्र सहवाग !

दिल्‍ली : टीम इंडिया के तूफानी बल्‍लेबाज और मुल्‍तान के सुलमान के नाम से मशहूर पूर्व क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग इन दिनों ट्विटर पर छा गये हैं. जिस तरह से वो क्रिकेट के मैदान पर गेंदबाजों की धुनाई करते थे और दर्शकों का खुब मनोरंजन करते थे. अब उसी तरह से सोशल मीडिया में भी वीरु […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 31, 2016 3:54 PM

दिल्‍ली : टीम इंडिया के तूफानी बल्‍लेबाज और मुल्‍तान के सुलमान के नाम से मशहूर पूर्व क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग इन दिनों ट्विटर पर छा गये हैं. जिस तरह से वो क्रिकेट के मैदान पर गेंदबाजों की धुनाई करते थे और दर्शकों का खुब मनोरंजन करते थे. अब उसी तरह से सोशल मीडिया में भी वीरु अपने अनोखे अंदाज के लिए मशहूर हो गये हैं. लोगों को उनका ट्वीट काफी पसंद आ रहा है.

कोई भी मौका हो वीरेंद्र सहवाग उस पर अपनी प्रतिक्रिया देने से हिचकते नहीं हैं. जाहे वो किसी खिलाड़ी का जन्‍मदिन हो या कोई और मुद्दे. वीरेंद्र सहवाग अपने अंदाज में ही ट्वीट करते हैं और लोगों का मनोरंजन करते हैं. देखते ही देखते उनके फ्लोवरों की संख्‍या 6,614,465 लाख पहुंच गया है.
कल ही की बात है, भारतीय पहलवान योगेश्वर दत्त का लंदन ओलंपिक कांस्‍य पदक रजत में बदल गया. इस पर लोगों की प्रतिक्रियाएं आने लगी. भला मौका खुशी का हो और वीरेंद्र सहवाग कैसे पीछे रह सकते हैं. उन्‍होंने बड़े मजेदार अंदाज में ट्वीट किया. उन्‍होंने लिखा, क्रिकेट अपग्रेड होकर अमेरिका पहुंच गया, नेहरा जी का फोन अपग्रेड होकर स्‍मार्टफोन में बदल गया और योगेश्वर दत्त का कांस्‍य मेडल अपग्रेड होकर रजत में अपग्रेड हो गया.
इसी प्रकार इंग्‍लैंड के एक पत्रकार को उन्‍होंने करारा जवाब दिया था, जब पत्रकार ने रियो में दो पदक जीतने पर भारत में मनाये जा रहे जश्‍न का मजाक उड़ाया था. पत्रकार के ट्वीट पर सहवाग ने पलटवार करते हुए उसे इंग्‍लैंड का अब तक वर्ल्‍ड कप नहीं जीतने का याद कराया था. इधर अब इस मामले को इंग्‍लैंड के पत्रकार ने और बढ़ा दिया और फिर से सहवाग को जवाब दिया और इस बार तो उसने वीरु को चैलेंज कर दिया.
पत्रकार ने लिखा भारत जब तक ओलंपिक में एक और पदक जीतेगा उससे पहले ही इंग्‍लैंड वर्ल्‍ड कप जीत लेगा. इसपर भी वीरु ने मजेदार अंदाज में इसका जवाब दिया. वीरेंद्र सहवाग ने मोर्गन का नाम ट्‌वीट में नहीं लिया है लेकिन उनका एक ट्‌वीट आज आया है जिसमें उन्होंने लिखा है -कुछ लोगों की किस्मत बहुत खराब होती है वो बार-बार अपील करते हैं लेकिन कोई जवाब नहीं आता.’ इस ट्‌वीट को मोर्गन के ट्‌वीट के जवाब के रूप में देखा जा रहा है.
इसी तरह से भारत के वनडे और टी-20 टीम के कप्‍तान महेंद्र सिंह धौनी के जन्‍मदिन पर बधाई देते हुए सहवाग ने ट्वीट किया था और धौनी को जन्‍म दिन की बधाई देते हुए उनके जन्‍मदिन को हेलिकॉप्‍टर डे घोषित करने की मांग कर दी थी. इसी तरह के कई रोचक ट्वीट वीरेंद्र सहवाग ने किये हैं जिसे लोगों ने काफी पसंद किया. जिस तरह से वीरु सोशल मीडिया में छा गये हैं ये कहना गलत नहीं होगा कि वो एक दिन ट्विटर के बेताज बादशाह हो जाएंगे.

Next Article

Exit mobile version