profilePicture

अगले महीने आयेगी डिविलियर्स की आत्मकथा ‘एबी : द आटोबायोग्राफी”

नयी दिल्ली : दुनिया के सबसे आक्रामक बल्लेबाजों में शुमार एबी डिविलियर्स की आत्मकथा अगले महीने बाजार में आ जायेगी. ‘एबी : द आटोबायोग्राफी’ में डिविलियर्स के बचपन, स्कूल के दिनों, क्रिकेट में पदार्पण, कैरियर के उतार चढ़ावों और बतौर कप्तान अनुभव तथा विवादों का वर्णन है . इसमें संगीत के डिविलियर्स के शौक और […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 31, 2016 6:00 PM
an image

नयी दिल्ली : दुनिया के सबसे आक्रामक बल्लेबाजों में शुमार एबी डिविलियर्स की आत्मकथा अगले महीने बाजार में आ जायेगी. ‘एबी : द आटोबायोग्राफी’ में डिविलियर्स के बचपन, स्कूल के दिनों, क्रिकेट में पदार्पण, कैरियर के उतार चढ़ावों और बतौर कप्तान अनुभव तथा विवादों का वर्णन है .

इसमें संगीत के डिविलियर्स के शौक और व्यवसाय में उनकी रुचि के बारे में भी बताया गया है. यह आत्मकथा अंग्रेजी और अफ्रीकान में दक्षिण अफ्रीका में आठ सितंबर को और उसी दिन अंग्रेजी में पेन मैकमिलन द्वारा ब्रिटेन, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड और भारत में लांच होगी.

Next Article

Exit mobile version