श्रीलंकाई शेरों पर भारी पड़े कंगारु, बनाये ये धांसू रिकॉर्ड
डाम्बुला : तेज गेंदबाज जान हेस्टिंग्स की बेहतरीन गेंदबाजी तथा जार्ज बेली और एरोन फिंच की अर्धशतकीय पारियों की मदद से ऑस्ट्रेलिया ने चौथे एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में श्रीलंका पर 114 गेंद शेष रहते हुए छह विकेट की आसान जीत दर्ज करके पांच मैचों की श्रृंखला में 3-1 से अजेय बढ़त बनायी. इस मैच […]
डाम्बुला : तेज गेंदबाज जान हेस्टिंग्स की बेहतरीन गेंदबाजी तथा जार्ज बेली और एरोन फिंच की अर्धशतकीय पारियों की मदद से ऑस्ट्रेलिया ने चौथे एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में श्रीलंका पर 114 गेंद शेष रहते हुए छह विकेट की आसान जीत दर्ज करके पांच मैचों की श्रृंखला में 3-1 से अजेय बढ़त बनायी. इस मैच में श्रीलंकाई शेरों को रौंदकर कंगारुओं ने कई धांसू रिकॉर्ड अपने नाम कर लिये हैं.
1. हेस्टिंग्स ने अपने करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए 45 रन देकर छह विकेट लिये. यह किसी भी ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों का श्रीलंका के खिलाफ दूसरा बेस्ट प्रदर्शन है. इससे पहले मिशेल जॉनसन ने भी ऐसा करनामाक कर दिखाया था. जॉनसन ने 2011 में पाल्लेकल में 31 रन देकर 6 विकेट लिये थे.
2. फिंच (55) ने छोटे लक्ष्य के सामने ऑस्ट्रेलिया को तूफानी शुरुआत दिलायी. उन्होंने 18 गेंदों पर अर्धशतक जड़कर ऑस्ट्रेलियाई रिकार्ड की बराबरी की. फिंच से पहले ऑस्ट्रेलिया की ओर से यह कारनामा साइमन ओडोनेल और ग्लेन मैक्सवेल ने किया है. वनडे में सबसे तेज अर्धशत का रिकॉर्ड दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाज एबी डिविलियर्स के नाम है. डिविलियर्स ने मात्र 16 गेंदों में अर्धशतक जमाकर वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है. इसके अलावा श्रीलंका के सनथ जयसूर्या, कुसन परेरा और मार्टिन गुप्टिल ने 17 गेंद पर अर्धशतक जमाया है.
3. ऑस्ट्रेलिया ने श्रीलंका के खिलाफ पहले 10वें ओवर के अंदर ही सैकड़ा जमा लिया था. कंगारु बल्लेबाजों ने महज 8 ओवर और एक गेंद में ही टीम का स्कोर 100 पर पहुंचा दिये. यह ऑस्ट्रेलिया की ओर से अब तक का सबसे फास्टेस्ट 100 शतक है.
* ऐसा रहा पूरा मैच
तेज गेंदबाज जान हेस्टिंग्स की बेहतरीन गेंदबाजी तथा जार्ज बेली और एरोन फिंच की अर्धशतकीय पारियों की मदद से ऑस्ट्रेलिया ने चौथे एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में आज यहां श्रीलंका पर 114 गेंद शेष रहते हुए छह विकेट की आसान जीत दर्ज करके पांच मैचों की श्रृंखला में 3-1 से अजेय बढ़त बनायी.
हेस्टिंग्स ने अपने करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए 45 रन देकर छह विकेट लिये और श्रीलंका को निर्धारित 50 ओवरों में 212 रन पर समेटने में अहम भूमिका निभायी. श्रीलंका की तरफ से सलामी बल्लेबाज धनंजय डिसिल्वा ने सर्वाधिक 76 रन बनाये जबकि तेज गेंदबाज स्काट बोलैंड के बाउंसर पर चोटिल होने वाले कप्तान एंजेलो मैथ्यूज ने 40 रन का योगदान दिया.
फिंच (55) ने छोटे लक्ष्य के सामने ऑस्ट्रेलिया को तूफानी शुरुआत दिलायी. उन्होंने 18 गेंदों पर अर्धशतक जडकर आस्ट्रेलियाई रिकार्ड की बराबरी की. बाद में बेली ने स्पिनरों के सामने अपने कौशल का अच्छा नमूना पेश किया और 85 गेंदों पर नाबाद 90 रन की पारी खेली जिसमें 11 चौके और एक छक्का शामिल है. बेली ने ट्रेविस हेड (40) के साथ चौथे विकेट के लिये 100 रन की साझेदारी की.
मैथ्यू वेड (नाबाद आठ) ने विजयी छक्का लगाया. ऑस्ट्रेलिया ने 31 ओवर में चार विकेट पर 217 रन बनाकर जीत दर्ज की. इस जीत से ऑस्ट्रेलिया ने टेस्ट श्रृंखला में मिली 0-3 से हार का दर्द भी कुछ कम कर दिया. फिंच शुरू से ही गेंदबाजों पर हावी हो गये. उन्होंने अमिला अपोंसो पर चार चौके जड़कर शुरुआत की और तिसारा परेरा के अगले ओवर में दो छक्के और एक चौका लगाया. उन्होंने श्रीलंका के सबसे सफल गेंदबाज बायें हाथ के स्पिनर सचित पातिराना पर छक्का जडकर 18 गेंदों में अर्धशतक पूरा किया तथा साइमन ओडोनेल और ग्लेन मैक्सवेल के ऑस्ट्रेलियाई रिकार्ड की बराबरी की.
फिंच हालांकि अगली गेंद पर पगबाधा आउट हो गये. उन्होंने अपनी 19 गेंद की पारी में आठ चौके और तीन छक्के लगाये तथा इस बीच कप्तान डेविड वार्नर (19) के साथ पहले विकेट के लिये 74 रन की साझेदारी की. पातिराना ने इसी ओवर में उस्मान ख्वाजा को भी पवेलियन भेजा और फिर वार्नर की गिल्लियां बिखेरी. इससे पहले हेस्टिंग्स के सामने श्रीलंका के शीर्ष क्रम के अधिकतर बल्लेबाज जूझते रहे. उन्होंने अपनी शानदार गेंदबाजी से श्रीलंका के टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करने के फैसले को भी गलत साबित कर दिया.
श्रीलंकाई पारी के दौरार बोलैंड की गेंद मैथ्यूज के गर्दन के उपर हेलमेट पर लगी. वह कुछ देर तक क्रीज पर रहे लेकिन बाद में मांसपेशियों में खिंचाव के कारण पवेलियन लौट गये. मैथ्यूज तब 28 रन पर खेल रहे थे. वह पारी के अंतिम क्षणों में वापस क्रीज पर लौटे. हेस्टिंग्स ने उन्हें पारी की अंतिम गेंद पर जार्ज बेली के हाथों कैच कराया.
मैथ्यूज ने 71 गेंदें खेली तथा चार चौके लगाये. श्रीलंका एक समय 200 रन तक पहुंचने के लिये भी संघर्ष कर रहा था लेकिन निचले क्रम के बल्लेबाजों पातिराना (24), दिलरुवान परेरा (18) और तिसारा परेरा (13) के योगदान से वह सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचने में सफल रहा. आस्ट्रेलिया की तरफ से हेस्टिंग्स के अलावा मिशेल स्टार्क, बोलैंड, एडम जंपा और ट्रेविस हेड ने एक एक विकेट लिया.