डाम्बुला : ऑस्ट्रेलियाई कप्तान डेविड वार्नर ने एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय श्रृंखला में अपनी टीम की जीत के बाद श्रीलंका की पिचों की कड़ी आलोचना की. वार्नर ने चौथे वनडे में श्रीलंका पर छह विकेट से जीत के लिये अपने साथियों की तारीफ की. इससे ऑस्ट्रेलिया ने पांच मैचों की श्रृंखला में 3-1 की अजेय बढ़त हासिल कर ली है. पिछले महीने ऑस्ट्रेलिया को टेस्ट श्रृंखला में तीनों मैच गंवाने पड़े थे.
Advertisement
वार्नर ने श्रृंखला जीतने के बाद पिचों की आलोचना की
डाम्बुला : ऑस्ट्रेलियाई कप्तान डेविड वार्नर ने एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय श्रृंखला में अपनी टीम की जीत के बाद श्रीलंका की पिचों की कड़ी आलोचना की. वार्नर ने चौथे वनडे में श्रीलंका पर छह विकेट से जीत के लिये अपने साथियों की तारीफ की. इससे ऑस्ट्रेलिया ने पांच मैचों की श्रृंखला में 3-1 की अजेय बढ़त हासिल […]
वार्नर ने वनडे की पिचों को धीमी करार दिया और कहा कि ऐसी पिचें सीमित ओवरों की क्रिकेट के आदर्श नहीं हैं. उन्होंने कहा, ‘‘इस तरह के विकेट पर लय हासिल करना बहुत मुश्किल होता है. हमें थोड़ा निराशा हुई क्योंकि हम इस तरह से खेलना पसंद नहीं करते. हमें आक्रामक क्रिकेट खेलना पसंद है. हम दर्शकों का मनोरंजन करना चाहते हैं. ” इंग्लैंड ने ट्रेंटब्रिज में पाकिस्तान के खिलाफ 50 ओवरों में तीन विकेट पर 444 रन बनाये जो विश्व रिकार्ड है जबकि ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका अपनी श्रृंखला के दौरान 200 रन के पार पहुंचने के लिये जूझते रहे.
वार्नर ने कहा, ‘‘जिस तरह से इंग्लैंड ने कल रात बल्लेबाजी की मुझे उसी तरह की क्रिकेट पसंद करता हूं. मुझे उस तरह का माहौल अच्छा लगता है. यही वजह है जब मैं युवा था तब मैच देखने जाता था. ” उन्होंने कहा, ‘‘लेकिन जब आप यहां इस तरह के मैच खेलते हो. इस तरह के विकेटों पर जैसे कि अभी हम खेल रहे हैं तो फिर हर समय दर्शकों की भीड़ जुटाना मुश्किल हो जाता है. ”
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement