टीम चयन में ईमानदारी चेन्नई की सफलता का मंत्र
नई दिल्ली : चेन्नई सुपर किंग्स के कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने आईपीएल में टीम की शानदार कामयाबी का श्रेय टीम चयन में ईमानदारी और पारंपरिक रवैये को दिया है जिससे वे छह में से पांचवीं बार फाइनल में पहुंचे. फ्लेमिंग ने पत्रकारों से कहा ,‘‘ हमने टीम चयन में ईमानदारी और निरंतरता दिखाई है. चयन […]
नई दिल्ली : चेन्नई सुपर किंग्स के कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने आईपीएल में टीम की शानदार कामयाबी का श्रेय टीम चयन में ईमानदारी और पारंपरिक रवैये को दिया है जिससे वे छह में से पांचवीं बार फाइनल में पहुंचे.
फ्लेमिंग ने पत्रकारों से कहा ,‘‘ हमने टीम चयन में ईमानदारी और निरंतरता दिखाई है. चयन नीति, खिलाड़ियों की दक्षता, परिपक्वता, अच्छी फ्रेंचाइजी सब मिलाकर बेहतरीन तालमेल रहा.’’
उन्होंने कहा ,‘‘ हम खुशकिस्मत है कि पिछले छह साल से हमारे साथ यही टीम है और हमने फाइनल, सेमीफाइनल खेले. हमारा रवैया रुढिवादी रहा और लोगों ने हम पर उबाउ होने का आरोप भी लगाया लेकिन एक टूर्नामेंट में जहां नतीजे जज्बातों से प्रभावित होते हैं, हमारे पास ठोस बुनियाद है.’’
मुंबई इंडियंस पर पहले क्वालीफायर में 48 रन से मिली जीत के बारे में फ्लेमिंग ने कहा कि रविंद्र जडेजा को गेंद सौंपना निर्णायक रहा जिसने ड्वेन स्मिथ को आउट किया.
उन्होंने कहा ,‘‘ स्मिथ ने हमें दबाव में ला दिया था और हमें जल्दी उसका विकेट चाहिये था. जडेजा को गेंद सौंपने का फैसला मैच का पासा पलटने वाला रहा.’’ दबाव के मैचों में धोनी के रवैये के बारे में पूछने पर कोच ने कहा ,‘‘ धोनी ऐसा कप्तान है जिसकी खुली रणनीति होती है और मैं उसके फैसले का समर्थन करता हूं.’’