लीड्स : इंग्लैंड ने चौथे एक दिवसीय क्रिकेट मैच में पाकिस्तान को चार विकेट से हराकर पांच मैचों की श्रृंखला में 4 – 0 की बढ़त बना ली. जीत के लिए 248 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए इंग्लैंड ने 12 गेंद बाकी रहते छह विकेट खोकर 252 रन बनाये. एक समय इंग्लैंड ने चार विकेट 72 रन पर गंवा दिये थे लेकिन बेन स्टोक्स ( 69 ) और जानी बेयरस्टा ( 61 ) ने पांचवें विकेट के लिए 103 रन जोड़कर टीम को ढर्रे पर लाया.
मोईन अली ( नाबाद 45 ) ने पाकिस्तानी कप्तान अजहर अली को छक्का लगाकर टीम को जीत तक पहुंचाया. इससे पहले पाकिस्तान के लिये अजहर ने 80 और इमाद वसीम ने नाबाद 57 रन बनाये. लेग स्पिनर आदिल रशीद ने 47 रन देकर तीन विकेट लिये. आखिरी मैच रविवार को कार्डिफ में खेला जायेगा.