आस्ट्रेलिया के सबसे उम्रदराज क्रिकेटर लेन मेडोक्स का निधन
सिडनी : आस्ट्रेलिया के सबसे उम्रदराज टेस्ट क्रिकेटर लेन मेडोक्स का यहां 90 बरस की उम्र में निधन हो गया. बल्लेबाज और विकेटकीपर मेडोक्स ने आस्ट्रेलिया के लिए 1954 से 1956 के बीच सात टेस्ट खेले. वह 1977 के इंग्लैंड दौरे पर आस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के मैनेजर भी थे. उन्होंने विक्टोरिया और तस्मानिया के लिए […]
सिडनी : आस्ट्रेलिया के सबसे उम्रदराज टेस्ट क्रिकेटर लेन मेडोक्स का यहां 90 बरस की उम्र में निधन हो गया. बल्लेबाज और विकेटकीपर मेडोक्स ने आस्ट्रेलिया के लिए 1954 से 1956 के बीच सात टेस्ट खेले.
वह 1977 के इंग्लैंड दौरे पर आस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के मैनेजर भी थे. उन्होंने विक्टोरिया और तस्मानिया के लिए 112 प्रथम श्रेणी मैच खेले.