मुंबई : रविवार को टीम इंडिया के बायें हाथ के ऑलराउंडर और तूफानी बल्लेबाज युवराज सिंह की कंपनी YWC फैशन लाइन लॉन्च हो गया. इस अवसर पर टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर से लेकर मौजूदा टीम के खिलाड़ी मौजूद थे. इसके अलावा बॉलीवुड के कलाकारों की भी मौजूदगी थी. लॉन्चिंग कार्यक्रम में बॉलीवुड महानायक अमिताभ बच्चन भी शामिल थे. कार्यक्रम में सबसे खास वेस्टइंडीज के तूफानी बल्लेबाज क्रिस गेल रहे.
युवी के फैशन लाइन कंपनी के लॉन्चिंग में सभी क्रिकेटरों और बॉलीवुड कलाकारों ने रैंप पर अपना जलवा दिखाया. क्रिकेटरों में वीरेंद्र सहवाग,मोहम्मद कैफ,जहीर खान,रोहित शर्मा आदि मौजूद थे. लेकिन कार्यक्रम में टीम इंडिया के सिमित ओवर के कप्तान महेंद्र सिंह धौनी कहीं भी नजर नहीं आये. धौनी इस समय दौरे पर भी नहीं हैं, वैसे में उनकी गैरमौजूदगी किसी को रास नहीं आयी.
संवाददाताओं ने युवराज से इसका कारण जानना चाहा तो उन्होंने टके सा जवाब दे डाला और कहा, उन्होंने धौनी को फोन करने की बहुत कोशिश की लेकिन उन्होंने उनके फोन का जवाब नहीं दिया. युवराज सिंह ने बड़े मजाकिया अंदाज में कहा कि धौनी किसी का फोन नहीं उठाता. अभी शायद वो काफी बिजी चल रहा है. कितना भी फोन करलो वो फोन नहीं उठाता है.
लोगों ने युवराज सिंह के कार्यक्रम में धौनी के न पहुंचने का कारण दोनों के बीच पूराने विवाद को ठहरा रहे थे. लेकिन युवराज सिंह ने इसे सिरे से खारिज कर दिया. गौरतलब हो कि विश्व कप में युवराज सिंह का चयन टीम में नहीं होने पर युवराज के पिता योगराज सिंह काफी नाराज हो गये थे और उन्होंने धौनी को काफी भला-बूरा कहा था. इसके बाद भी कई अवसरों पर धौनी और युवराज सिंह के बीच विवाद की खबरें सामने आयी. हालांकि युवराज सिंह और धौनी ने इसे हमेशा गलत बताया और दोनों के बीच रिश्ते कोई खटास जैसी बात को खारिज किया.