बॉलीवुड कलाकारों के घर ही नहीं क्रिकेटरों के घर भी पधारे बप्पा
मुंबई : महाराष्ट्र सहित पूरे देश में अभी गणेश उत्सव की धूम है. पूरा देश गणेश उत्सव के रंग में रंग चुका है. बॉलीवुड कलाकारों के साथ-साथ क्रिकेटरों के घर भी गणपति पधार चुके हैं. क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले भारत रत्न सचिन तेंदलुकर के घर पर भी गणेश उत्सव की धुम है. हर […]
मुंबई : महाराष्ट्र सहित पूरे देश में अभी गणेश उत्सव की धूम है. पूरा देश गणेश उत्सव के रंग में रंग चुका है. बॉलीवुड कलाकारों के साथ-साथ क्रिकेटरों के घर भी गणपति पधार चुके हैं. क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले भारत रत्न सचिन तेंदलुकर के घर पर भी गणेश उत्सव की धुम है. हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी सचिन ने अपने घर पर गणेश की प्रतिमा स्थापित की है.
Guess who dropped by to seek Bappa's blessings today!!?? #GaneshChaturthi pic.twitter.com/h1OSIGKhIe
— Sachin Tendulkar (@sachin_rt) September 5, 2016
पूजन के अवसर पर प्रत्येक के घर लोगों का आना-जाना लगा रहता है. ऐसे में सचिन तेंदुलकर के घर गणपति के साथ-साथ कुछ खास लोग पधारें हैं. लेकिन सचिन ने इसका खुलासा कुछ समय तक नहीं किया और सोशल मीडिया पर कुछ तसवीरें डालकर अपने प्रशंसकों से पहचानने को कहा. लगभग सभी प्रशंसक इसमें कामयाब नहीं हुए. अंत में सचिन ने अपने साथ दोनों मेहमानों की तसवीर पोस्ट की.
Lovely to have the father of baby girl 'India' seeking blessings of the Lord! Always fun meeting @JontyRhodes8 pic.twitter.com/xAJyf5mX8t
— Sachin Tendulkar (@sachin_rt) September 5, 2016
इन तसवीरों में क्रिकेट इतिहास के सबसे शानदार फिल्डर रहे जोंटी रोड्स और टीम इंडिया के तूफानी बल्लेबाज युवराज सिंह नजर आ रहे हैं. सचिन ने ट्वीट कर कहा, बेबी इंडिया के पिता को भगवान गणेश से आर्शीवाद लेते देख अच्छा लगा. यह मीटिंग अच्छी रही.
And then there were three 😉 @JontyRhodes8 @YUVSTRONG12 pic.twitter.com/Qlfnwf9wFZ
— Sachin Tendulkar (@sachin_rt) September 5, 2016
#ganpatibappamorya
Morya re Bappa Morya Re
In Mumbai Nagri,awesome festive spirit bcoz of everyones beloved Ganesha pic.twitter.com/hOZfbDnJcB— Virender Sehwag (@virendersehwag) September 5, 2016
Aapki saari pareshaani durr ho jaaye. Happy #GaneshChaturthi! Ganpati bappa morya!! pic.twitter.com/oAoIO3LUHR
— Harbhajan Turbanator (@harbhajan_singh) September 5, 2016