29.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आयरलैंड और ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ दक्षिण अफ्रीकी टीम की घोषणा, वनडे टीम में तीन नये चेहरे

जोहानिसबर्ग : दक्षिण अफ्रीका ने टेस्ट बल्लेबाज तेम्बा बावुमा सहित तीन नये चेहरों को आयरलैंड के खिलाफ होने वाले एकमात्र एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच के लिये अपनी टीम में शामिल किया है. कप्तान एबी डिविलियर्स के वनडे श्रृंखला तक पूरी तरह फिट होने की संभावना है और वह आयरलैंड के अलावा उसके बाद ऑस्ट्रेलिया के […]

जोहानिसबर्ग : दक्षिण अफ्रीका ने टेस्ट बल्लेबाज तेम्बा बावुमा सहित तीन नये चेहरों को आयरलैंड के खिलाफ होने वाले एकमात्र एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच के लिये अपनी टीम में शामिल किया है. कप्तान एबी डिविलियर्स के वनडे श्रृंखला तक पूरी तरह फिट होने की संभावना है और वह आयरलैंड के अलावा उसके बाद ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली पांच मैचों की एकदिवसीय श्रृंखला में भी टीम की अगुवाई करेंगे.

इस श्रृंखला के लिये भी आज टीम घोषित की गयी. बावुमा को बेनोनी में 25 सितंबर को आयरलैंड के खिलाफ पहला वनडे खेलने का मौका मिल सकता है. उनके अलावा ऑलराउंडर ड्वेन प्रिटोरियस और एंडिले पेलुकावायो टीम में दो नये चेहरे हैं. बावुमा और प्रिटोरियस को केवल आयरलैंड वाले मैच के लिये चुना गया है जबकि पेलुकावायो ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली श्रृंखला की टीम में भी शामिल हैं.
यह श्रृंखला 30 सितंबर से सेंचुरियन में शुरू होगी. क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका राष्ट्रीय टीम में अधिक अश्वेत खिलाडियों को रखने के लक्ष्य को हासिल करना चाहता है और इसलिए आयरलैंड के खिलाफ चार अश्वेत खिलाडियों को रखा जा सकता है. बावुमा और पेलुकावायो के अलावा तेज गेंदबाज कैगिसो रबादा और बायें हाथ के स्पिनर आरोन फैंगिसो के बेनोनी मैच में खेलने की संभावना है.
* दक्षिण अफ्रीका की टीम इस प्रकार है :
आयरलैंड मैच के लिये : एबी डिविलियर्स (कप्तान), तेम्बा बावुमा, फरहान बेहारडीन, क्विंटन डिकाक, जेपी डुमिनी, फाफ डु प्लेसिस, डेविड मिलर, क्रिस मौरिस, वायने पर्नेल, आरोन फैंगिसो, एंडिले पेलुकावायो, ड्वेन प्रिटोरियस और कैगिसो रबादा.
ऑस्ट्रेलियाई श्रृंखला के लिये : एबी डिविलियर्स (कप्तान), काइल एबोट, हाशिम अमला, फरहान बेहारडीन, क्विंटन डिकाक, जेपी डुमिनी, फाफ डु प्लेसिस, इमरान ताहिर, डेविड मिलर, क्रिस मौरिस, वायने पर्नेल, आरोन फैंगिसो, एंडिले पेलुकावायो, कैगिसो रबादा, तबरेज शम्सी और डेल स्टेन.
कार्यक्रम इस प्रकार है :
आयरलैंड का कार्यक्रम :
25 सितंबर : दक्षिण अफ्रीका बनाम आयरलैंड, बेनोनी
27 सितंबर : ऑस्ट्रेलिया बनाम आयरलैंड, बेनोनी दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया की वनडे श्रृंखला का कार्यक्रम
30 सितंबर : पहला वनडे, सेंचुरियन
दो अक्तूबर : दूसरा वनडे, जोहानिसबर्ग
पांच अक्तूबर : तीसरा वनडे, डरबन
नौ अक्तूबर : चौथा वनडे, पोर्ट एलिजाबेथ
12 अक्तूबर : पांचवां वनडे, केपटाउन.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें