जब सहवाग को छोड़कर कोच और टीम के बाकी खिलाड़ी मैदान छोड़कर चले गये
मुंबई : वीरेंद्र सहवाग इन दिनों काफी चर्चा में हैं. हालांकि जब वीरु क्रिकेट से संन्यास नहीं लिये थे उस समय भी अपने धमाकेदार खेल के कारण सुर्खियों में बने रहते थे. इस समय वीरु सोशल मीडिया में अपने अलग अंदाज के लिए चर्चा में बने हुए हैं. कोई भी विषय को वीरेंद्र सहवाग रोचक […]
मुंबई : वीरेंद्र सहवाग इन दिनों काफी चर्चा में हैं. हालांकि जब वीरु क्रिकेट से संन्यास नहीं लिये थे उस समय भी अपने धमाकेदार खेल के कारण सुर्खियों में बने रहते थे. इस समय वीरु सोशल मीडिया में अपने अलग अंदाज के लिए चर्चा में बने हुए हैं. कोई भी विषय को वीरेंद्र सहवाग रोचक ट्वीट करते हैं, जिसे लोगों को काफी पसंद भी आता है.
इधर वीरु से जुड़ी एक रोचक खबर सामने आयी है, वो भी उनके बचपन की. एक बार की घटना है, जब वीरेंद्र सहवाग अपनी स्कूली टीम के साथ मैच खेल रहे थे और उनके कोच और टीम के बाकी खिलाड़ी उन्हें अचानक अकेला छोड़ स्टेडियम से बाहर चले गये.
दरअसल हुआ कुछ यूं था, एक मैच के दौरान वीरेंद्र सहवाग की टीम को मात्र 100 रन का लक्ष्य मिला था. कोच को वीरु की बल्लेबाजी पर पूरा विश्वास था. इसलिए उन्होंने सहवाग और ओपनर बल्लेबाज को छोड़कर अपने टीम के बाकी खिलाडियों को साथ लेकर दूसरे मैच खेलने के लिए चल दिये.
सहवाग ने भी कोच के भरोसे को नहीं तोड़ा और ताबड़तोड़ रन बनाकर मैच को वक्त से पहले ही जीत लिया. वीरु इसके बाद दूसरे मैच में भी अपनी टीम के साथ जुड़ गये. सहवाग के इस रोचक प्रतिभा के बारे में शिक्षक दिवस पर उनके कोच रहे अमर नाथ शर्मा ने किया.