Loading election data...

मैक्सवेल का शतक, ऑस्ट्रेलिया ने श्रीलंका को 85 रन से हराया

पाल्लेकल : सलामी बल्लेबाज ग्लेन मैक्सवेल के नाबाद 145 रन की बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने पहले टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में आज यहां श्रीलंका को 85 रन से हराकर दो मैचों की श्रृंखला में 1-0 की बढ़त बना ली. मैक्सवेल ने 65 गेंद में 14 चौकों और नौ छक्कों की मदद से टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 6, 2016 10:28 PM

पाल्लेकल : सलामी बल्लेबाज ग्लेन मैक्सवेल के नाबाद 145 रन की बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने पहले टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में आज यहां श्रीलंका को 85 रन से हराकर दो मैचों की श्रृंखला में 1-0 की बढ़त बना ली.

मैक्सवेल ने 65 गेंद में 14 चौकों और नौ छक्कों की मदद से टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की दूसरी सर्वश्रेष्ठ पारी खेली जिससे ऑस्ट्रेलिया ने रिकार्ड तीन विकेट पर 263 रन बनाए. इससे पहले सर्वाधिक स्कोर का रिकार्ड श्रीलंका के नाम था जिसने 2007 में कीनिया के खिलाफ छह विकेट पर 260 रन बनाए थे.
इसके जवाब में श्रीलंका की टीम की ओर से सिर्फ दिनेश चांदीमल (58) और चामरा कपुगेदारा (43) ही टिककर बल्लेबाजी कर पाए जिससे टीम नौ विकेट पर 178 रन ही बना सकी और उसे टी20 क्रिकेट की अपनी सबसे बड़ी हार झेलनी पड़ी. इससे पहले उसे ऑस्ट्रेलिया ने ही मई 2010 में ब्रिजटाउन में 81 रन से हराया था. ऑस्ट्रेलिया की ओर से तेज गेंदबाज स्काट बोलैंड और मिशेल स्टार्क ने 26-26 रन देकर तीन-तीन विकेट चटकाए.
इससे पहले ऑस्ट्रेलिया के कप्तान डेविड वार्नर (12 गेंद में 28 रन) ने मैक्सवेल के साथ पहले विकेट के लिए 57 रन जोड़कर टीम को शानदार शुरुआत दिलाई. आफ स्पिनर सचित्र सेनानायके ने वार्नर को बोल्ड करके इस साझेदारी को तोड़ा.
मैक्सवेल ने उस्मान ख्वाजा (22 गेंद में 36 रन) के साथ दूसरे विकेट के लिए 97 रन जोड़े. मैक्सवेल ने अपने 35वें मैच में पहला टी20 शतक पूरा किया. पदार्पण कर रहे बायें हाथ के स्पिनर सचित पाथिराना ने ख्वाजा को पवेलियन भेजा.
मैक्सवेल ने इसके बाद ट्रेविस हेड (18 गेंद में 45 रन) के साथ 109 रन की साझेदारी करके ऑस्ट्रेलिया को रिकार्ड स्कोर तक पहुंचाया. मैक्सवेल ऑस्ट्रेलियाई टीम के अपने साथी आरोन फिंच के टी20 रिकार्ड 156 रन से सिर्फ 11 रन से पीछे रह गए. उन्हें अंतिम ओवर में सिर्फ एक गेंद खेलने को मिली.

Next Article

Exit mobile version