क्वींस पार्क ओवल को चेतावनी, भारत-वेस्‍टइंडीज टेस्ट के लिये ‘खराब” रेटिंग

दुबई : आईसीसी ने पोर्ट आफ स्पेन में क्वींस पार्क ओवल की पिच और आउटफील्ड को ‘खराब’ रेटिंग देते हुए आधिकारिक चेतावनी दी जिस पर पानी के निकासी की खराब व्यवस्था के कारण भारत और वेस्टइंडीज के बीच टेस्ट मैच के दौरान चार दिन का खेल नहीं हो पाया था. इसी तरह की चेतावनी डरबन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 8, 2016 10:51 PM

दुबई : आईसीसी ने पोर्ट आफ स्पेन में क्वींस पार्क ओवल की पिच और आउटफील्ड को ‘खराब’ रेटिंग देते हुए आधिकारिक चेतावनी दी जिस पर पानी के निकासी की खराब व्यवस्था के कारण भारत और वेस्टइंडीज के बीच टेस्ट मैच के दौरान चार दिन का खेल नहीं हो पाया था. इसी तरह की चेतावनी डरबन के किंग्समीड को भी दी गयी है जिस पर दक्षिण अफ्रीका और न्यूजीलैंड के बीच टेस्ट मैच के दौरान साढे तीन दिन से ज्यादा का खेल नहीं हो सका था.

आईसीसी की विज्ञप्ति के अनुसार, ‘‘डरबन और पोर्ट आफ स्पेन को आईसीसी की पिच एवं आउटफील्ड निगरानी प्रक्रिया के अंतर्गत आधिकारिक चेतावनी दी गयी है जिन पर पिछले महीने क्रमश: दक्षिण अफ्रीका बनाम न्यूजीलैंड और वेस्टइंडीज बनाम भारत मैच खेले गये थे. ”

आईसीसी मैच रैफरियों के एमिरेट्स एलीट पैनल के एंडी पाईक्रोफ्ट और रंजन मदुगले ने पिच एवं आउटफील्ड निगरानी प्रक्रिया की तीसरी धारा के अंतर्गत इन दोनों मैचों के मैदान की आउटफील्ड के स्तर को ‘खराब’ रेट किया है.

विज्ञप्ति के मुताबिक डरबन और पोर्ट आफ स्पेन के स्टेडियमों पर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की अच्छी परिस्थितियों के इतिहास को देखते हुए अधिकारिक चेतावनी दी गयी है और दोनों देशों को बोर्डों को उचित कदम उठाने चाहिए ताकि इस तरह की घटना भविष्य में नहीं हो.

Next Article

Exit mobile version