25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

धौनी से है सचिन तेंदुलकर को बड़ा खतरा, टूट सकता है यह वनडे रिकॉर्ड

मुंबई : टीम इंडिया के पूर्व कप्‍तान और भारत रत्‍न सचिन तेंदुलकर के नाम क्रिकेट इतिहास में अनेकों रिकॉर्ड दर्ज हैं. कई रिकॉर्ड के आस-पास तो अब तक कोई खिलाड़ी नजर भी नहीं आता है, लेकिन वनडे में सचिन का एक रिकॉर्ड है जो अब खतरे में है. इस रिकॉर्ड का अगले कुछ दिनों में […]

मुंबई : टीम इंडिया के पूर्व कप्‍तान और भारत रत्‍न सचिन तेंदुलकर के नाम क्रिकेट इतिहास में अनेकों रिकॉर्ड दर्ज हैं. कई रिकॉर्ड के आस-पास तो अब तक कोई खिलाड़ी नजर भी नहीं आता है, लेकिन वनडे में सचिन का एक रिकॉर्ड है जो अब खतरे में है. इस रिकॉर्ड का अगले कुछ दिनों में टूटना तय लगता है, अगर सबकुछ अच्‍छा रहे.

दरअसल सचिन तेंदुलकरभारतकी ओर से वनडे में सबसे अधिक छक्‍का लगाने वाले खिलाड़ी हैं. भारत की ओर से सचिन ने 463 मैच में कुल 195 छक्‍के जडे हैं. अब सचिन का यह रिकॉर्ड टूटने के कगार पर है, क्‍योंकि वनडे टीम के कप्‍तान महेंद्र सिंह धौनी का बल्‍ला जिस तरह से चल रहा है संभव है अगले महीने बाद होने वाले न्‍यूजीलैंड के खिलाफ वनडे मैच में यह रिकॉर्ड उनके नाम हो जाए. भारत की ओर से सबसे अधिक वनडे में छक्‍का लगाने के मामले में धौनी दूसरे नंबर पर मौजूद हैं. धौनी ने अब तक खेले 278 मैचों में 192 छक्‍के जमाये हैं और सचिन के रिकॉर्ड से महज तीन पीछे हैं. धौनी को 16 अक्‍टूबर से न्‍यूजीलैंड के खिलाफ भारत में पांच वनडे मैचों की श्रृंखला खेलनी है.

वनडे में सबसे अधिक छक्‍के का वर्ल्‍ड रिकॉर्ड पाकिस्‍तान के शाहिद अफरीदी के नाम

वनडे में सबसे अधिक छक्‍का पाकिस्‍तान के पूर्व खिलाड़ी शाहिद अफरीदी के नाम है. अफरीदी ने 398 मैचों मं 351 छक्‍के लगाये हैं. दूसरे नंबर पर श्रीलंका के पूर्व कप्‍तान सनथ जयसूर्या हैं, जयसूर्या ने 445 मैचों में कुल 270 छक्‍के जमाये हैं. तीसरे नंबर पर क्रिस गेल का नाम है. गेल ने अब तक कुल 269 मैचों में 238 छक्‍के जमाये हैं. चौथे नंबर पर ब्रेंडम मैकुलम 260 मैचों में 200 छक्‍कों के साथ मौजूद हैं. सचिन पांचवें और धौनी छठे नंबर पर मौजूद हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें