सहवाग ने अक्षय कुमार को बताया बॉलीवुड का ऑलराउंडर

मुंबई : टीम इंडिया के पूर्व तूफानी बल्‍लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने आज बॉलीवुड स्‍टार अक्षय कुमार को उनके 49वें जन्‍मदिन पर बधाई दी है. वीरु ने सोशल मीडिया के सहारे उन्‍हें बर्थडे विश किया. इन दिनों अपने अलग अंदाज के कारण ट्विटर के बदशाह बन गये वीरेंद्र सहवाग ने अक्षय कुमार को भी अपने अनोखे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 9, 2016 8:08 PM

मुंबई : टीम इंडिया के पूर्व तूफानी बल्‍लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने आज बॉलीवुड स्‍टार अक्षय कुमार को उनके 49वें जन्‍मदिन पर बधाई दी है. वीरु ने सोशल मीडिया के सहारे उन्‍हें बर्थडे विश किया. इन दिनों अपने अलग अंदाज के कारण ट्विटर के बदशाह बन गये वीरेंद्र सहवाग ने अक्षय कुमार को भी अपने अनोखे अंदाज में बर्थडे विश किया.

वीरु ने अक्षय को जन्‍मदिन की बधाई देते हुए उन्‍हें बॉलीवुड का ऑलराउंडर बता डाला. उन्‍होंने लिखा, जन्‍मदिन की हार्दिक शुभकामना अक्षय कुमार. बॉलीवुड के महान ऑलराउंडर. एक्‍शन भी, कॉमेडी भी और ड्रामा भी. खेल जाओ.

वीरु के इस ट्वीट को भी लोगों ने काफी पसंद किया. ज्ञात हो वीरेंद्र सहवाग क्रिकेट के मैदान पर जब होते थे, तो विरोधी टीम के गेंदबाज उनसे खौफ खाते थे. हर गेंदबाज उनके जल्‍द आउट होनी की मन्‍नत मांगते थे, क्‍योंकि जब वीरु का बल्‍ला बोलने लगता था, तो फिर किसी नहीं सुनता था. ठीक उसी तरह से स‍हवाग ने इन दिनों ट्विटर पर तलका मचाकर रख दिया है. उनके अनोखे मैसेज करने के अंदाज को उनके समर्थक काफी पसंद कर रहे हैं और मजे ले रहे हैं. जंद दिनों में ही सहवाग के फॉलोवरों की संख्या लाखों में हो गये हैं.

Next Article

Exit mobile version