अश्विन के खतरे से हेसन सतर्क, विभिन्न संयोजनों पर कर रहे हैं विचार
आकलैंड : न्यूजीलैंड के कोच माइक हेसन भारत के खिलाफ आगामी टेस्ट श्रृंखला में उनके बल्लेबाजों को रविचंद्रन अश्विन से होने वाले खतरे से अवगत हैं और उन्होंने हालात को देखते हुए तीन स्पिनरों तक को उतारने की संभावना व्यक्त की है. हेसन अपनी टीम के स्पिनरों मार्क क्रेग, ईश सोढी और मिशेल सेंटनर के […]
आकलैंड : न्यूजीलैंड के कोच माइक हेसन भारत के खिलाफ आगामी टेस्ट श्रृंखला में उनके बल्लेबाजों को रविचंद्रन अश्विन से होने वाले खतरे से अवगत हैं और उन्होंने हालात को देखते हुए तीन स्पिनरों तक को उतारने की संभावना व्यक्त की है.
हेसन अपनी टीम के स्पिनरों मार्क क्रेग, ईश सोढी और मिशेल सेंटनर के प्रदर्शन में सुधार से काफी प्रभावित हैं जबकि इन्होंने मिलकर 34 टेस्ट ही खेले हैं. हेसन ने ‘स्टफ.को.एनजेड’ से कहा, ‘‘अगर संभव हुआ तो तेज गेंदबाज शुरुआत में दो से तीन ओवर डालेंगे और इसकी संभावना अधिक है कि अगर वे तीन स्पिनरों को खिलाते हैं तो दूसरे छोर से स्पिन गेंदबाज शुरुआत करेंगे.
अगर अश्विन के खिलाफ शीर्ष क्रम में बायें हाथ के दो बल्लेबाज हैं तो यह हमारे लिए बड़ी चुनौती होगी. हमें हालात का आकलन करना होगा और वह टीम चुननी होगी जो हमें सही संयोजन लगता है.” अपने सबसे कड़े टूर्नामेंटों में से एक से पहले 41 साल के हेसन ने अपनी युवा गेंदबाजी इकाई की तारीफ की जिसके भारत में अहम भूमिका निभाने की संभावना है.
हेसन ने कहा, ‘‘वे युवा स्पिन गेंदबाजों का समूह है. संभवत: ईश और मिशेल को टेस्ट क्रिकेट की तुलना में सफेद गेंद का क्रिकेट कुछ आसान लगा है. वे अच्छी तरह से आगे बढ रहे हैं और यह उन्हें मौके देने का मामला है.” उन्होंने कहा, ‘‘पिछले सत्र से मार्क क्रेग ने जिस तरह की वापसी की उससे मैं काफी खुश हूं. उसने तकनीकी तौर पर कुछ बदलाव किए हैं और ऐसा लग रहा है कि गेंद काफी अच्छे तरीके से हाथ से निकल रही है.” न्यूजीलैंड की टीम 16 से 18 सितंबर तक मुंबई के खिलाफ दिल्ली में तीन दिवसीय अभ्यास मैच खेलेगी जबकि पहला टेस्ट कानपुर में 22 सितंबर से खेला जाएगा.
हेसन ने कहा कि विकेटकीपर बल्लेबाज ल्यूक रोंची अंतिम एकादश में जगह बनाने के दावेदार हो सकते हैं क्योंकि टीम ऐसे सलामी बल्लेबाज को चुनना जा रही है जो स्पिन का सामना कर सके. न्यूजीलैंड की ओर से नियमित तौर पर मार्टिन गुप्टिल और टाम लैथम पारी का आगाज करते है.