OMG : युवराज सिंह ने यह क्या कह दिया विराट कोहली के बारे में…

नयी दिल्ली : भारतीय टेस्ट टीम के कप्तान विराट कोहली की कई खूबियों से उनके फैन वाकिफ हैं, लेकिन क्या आप यह जानते हैं कि वह बहुत कंजूस हैं? इस बात का खुलासा किया है मशहूर क्रिकेटर युवराज सिंह ने. युवराज सिंह ने रेडियो मिर्ची से बातचीत में बताया कि नये खिलाड़ियों में विराट कोहली […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 12, 2016 3:22 PM

नयी दिल्ली : भारतीय टेस्ट टीम के कप्तान विराट कोहली की कई खूबियों से उनके फैन वाकिफ हैं, लेकिन क्या आप यह जानते हैं कि वह बहुत कंजूस हैं? इस बात का खुलासा किया है मशहूर क्रिकेटर युवराज सिंह ने. युवराज सिंह ने रेडियो मिर्ची से बातचीत में बताया कि नये खिलाड़ियों में विराट कोहली बहुत कंजूस हैं, हम जब भी साथ में बाहर जाते हैं, बिल मुझे ही भरना पड़ता है. अगर उससे बिल भरवाना हो, तो उसे बहुत फोर्स करना पड़ता है.

वहीं उन्होंने पुराने खिलाड़ियों में जवागल श्रीनाथ को सबसे कंजूस बताया है. युवी ने बताया कि 15 साल साथ खेलने के बाद श्रीनाथ ने हमें जब पहली बार होटल में दाल-चावल खिलाया तो हम इतने खुश थे कि फोटो ट्‌वीट भी किया था.

युवी ने आशीष नेहरा की भी पोल खोली और कहा कि वह भी बहुत कंजूस है. उससे खर्च करने को कहो, तो कहता है समझा कर यार बीवी हैं बच्चे हैं मैं ज्यादा खर्च नहीं कर सकता.

Next Article

Exit mobile version