ललित मोदी के बाद अब उनके बेटे रुचिर मोदी उतरे क्रिकेट के मैदान पर

नयी दिल्ली :आईपीएल के पूर्व कमिश्नर ललित मोदी के बेटे रुचिर मोदी की राजस्थान क्रिकेट में बेहद नाटकीय अंदाज में इंट्री हो गयी है. अपने पिता की तरह ही रुचिर खिलाड़ी बनकर नहीं बल्कि क्रिकेट संघ के अध्यक्ष बनकर आये हैं. उनके अध्यक्ष बनने से लोग हैरान हैं, क्योंकि ललित मोदी पर इतने आरोप लगे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 12, 2016 4:55 PM

नयी दिल्ली :आईपीएल के पूर्व कमिश्नर ललित मोदी के बेटे रुचिर मोदी की राजस्थान क्रिकेट में बेहद नाटकीय अंदाज में इंट्री हो गयी है. अपने पिता की तरह ही रुचिर खिलाड़ी बनकर नहीं बल्कि क्रिकेट संघ के अध्यक्ष बनकर आये हैं. उनके अध्यक्ष बनने से लोग हैरान हैं, क्योंकि ललित मोदी पर इतने आरोप लगे हैं और वे अभी देश से भागे हुए भी हैं.

रूचिर के चयन की कहानी भी बेहद नाटकीय है 21 अगस्त को अलवर जिला संघ में चुनाव हो रहा था. रुचिर को बेहद गुपचुप तरीके से अलवर जिला क्रिकेट संघ का अध्यक्ष निर्वाचित कर दिया गया. गौरतलब है कि ललित मोदी मनी लॉन्ड्रिंग के आरोप के चलते भारत से फरार है और लंदन में बस गये हैं.
उनके चुनाव के बाद भी राजस्थान क्रिकेट संघ का कोई भी सदस्य इस बारे में खुलकर बात नहीं कर रहा. पिछले महीने हुए चुनाव के नतीजे रविवार तक घोषित नहीं किये गये. सूत्रों की माने तो कार्यकारिणी में भी रुचिर का नाम नहीं था या इसे मीडिया से छिपाकर रखा गया.

Next Article

Exit mobile version