नयी दिल्ली : न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन टेस्ट की घरेलू श्रृंखला के लिए आज भारत की 15 सदस्यीय क्रिकेट टीम का ऐलान किया गया. हाल में वेस्टइंडीज को हराने वाली भारतीय टीम पर चयनकर्ताओं ने भरोसा कायम रखा है. खराब प्रदर्शन के बाद भी चयनकर्ताओं ने सिक्सर किंग रोहित शर्मा और शिखर धवन को टेस्ट टीम में शामिल किया है. दोनों खिलाडियों को एक और मौका दिया गया है.
जहां खराब प्रदर्शन के बाद भी रोहित और धवन को मौका दिया गया, वहीं दलीप ट्रॉफी में लगातार चार अर्धशतक जड़ने के बावजूद सीनियर सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर की अनदेखी की गई. गंभीर घरेलू क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं. आईपीएल-9 में भी उनका बल्ला खुब बोला था. तमाम रिकॉर्ड के बाद भी गौतम पर चयनकर्ताओं का गंभीर नहीं होना बड़ा सवाल है.
इसके विपरीत रोहित शर्मा और शिखर धवन दोनों का बल्ला हाल के दिनों में कुछ खास प्रदर्शन नहीं दिखाया. रोहित वेस्टइंडीज के खिलाफ श्रृंखला में ग्रास आइलेट में तीसरे टेस्ट की दो पारियों में सिर्फ नौ और 41 रन ही बना पाए थे. रोहित का टेस्ट रिकार्ड 18 मैच खेलने के बावजूद उम्मीद के मुताबिक नहीं रहा है.
* एक नजर में गंभीर का टेस्ट कैरियर
गौतम गंभीर फिलहाल टीम इंडिया से लंबे समय से बाहर चल रहे हैं. उन्होंने अंतिम बार दिसंबर 2012 में टेस्ट मैच खेला था. उसके बाद उनको टीम से लगातार बाहर रहना पड़ा है. गंभीर के टेस्ट कैरियर की अगर बात करें तो उन्होंने नवंबर 2004 में टेस्ट में डेब्यू किया था. गंभीर ने 54 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 9 शतक और 21 अर्धशतक जमाये हैं. टेस्ट में गंभीर का बल्लेबाजी औसत भी शानदार रहा है. गंभीर ने 44.18 के औसत से कुल 4,021 रन बनाये हैं.