शास्त्री विवाद के कारण बीसीसीआई ने ‘व्यक्ति के उपस्थित रहने” का उपबंध जोड़ा

ग्रेटर नोएडा : बीसीसीआई का चयनकर्ताओं के चयन के लिये ‘साक्षात्कार के दौरान व्यक्ति के उपस्थित रहने’ का उपबंध जोड़ने के पीछे का मकसद भविष्य में रवि शास्त्री जैसे विवाद से बचना है. भारतीय क्रिकेट बोर्ड के चयन करने के मापदंड के नियम 11 में लिखा गया है कि ‘उम्मीद्वार को निजी साक्षात्कार के लिये […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 12, 2016 9:01 PM

ग्रेटर नोएडा : बीसीसीआई का चयनकर्ताओं के चयन के लिये ‘साक्षात्कार के दौरान व्यक्ति के उपस्थित रहने’ का उपबंध जोड़ने के पीछे का मकसद भविष्य में रवि शास्त्री जैसे विवाद से बचना है. भारतीय क्रिकेट बोर्ड के चयन करने के मापदंड के नियम 11 में लिखा गया है कि ‘उम्मीद्वार को निजी साक्षात्कार के लिये उपस्थिति होना चाहिए. ‘ इससे पता चलता है कि बीसीसीआई ने भारतीय कोच के पद के साक्षात्कारों के बाद सबक लिया है.

शास्त्री ने तब वीडियो कान्फ्रेंसिंग के जरिये साक्षात्कार दिया था. बीसीसीआई के एक विश्वसनीय सूत्र ने कहा कि उन्होंने भविष्य में इस तरह की स्थिति से बचने के लिये यह उपबंध जोड़ा. सूत्र ने कहा, ‘‘मुख्य कोच के इंटरव्यू के बाद जो कुछ हुआ (शास्त्री और सौरव गांगुली के बीच बहस) उससे बचा जा सकता था लेकिन हमने इस बार यह सुनिश्चित किया है कि ऐसा कुछ नहीं हो. यदि कोई दिलचस्पी रखता है तो फिर वह कोई भी हो उसे साक्षात्कर के लिये उपस्थित होना होगा.’

Next Article

Exit mobile version