सहवाग ने वॉर्न को अनोखे अंदाज में किया बर्थ डे विश

नयी दिल्‍ली : ऑस्‍ट्रेलिया के पूर्व दिग्‍गज स्पिनर शेन वॉर्न का आज जन्‍मदिन है. वॉर्न आज 47 साल के हो गये. बर्थडे पर उन्‍हें हर तरफ से बधाई संदेश मिल रहे हैं. क्रिकेट में हजार विकेट के आंकड़े को छूने वाले वॉर्न को भारत के पूर्व तूफानी बल्‍लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने भी उन्‍हें जन्‍मदिन की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 13, 2016 7:48 PM

नयी दिल्‍ली : ऑस्‍ट्रेलिया के पूर्व दिग्‍गज स्पिनर शेन वॉर्न का आज जन्‍मदिन है. वॉर्न आज 47 साल के हो गये. बर्थडे पर उन्‍हें हर तरफ से बधाई संदेश मिल रहे हैं. क्रिकेट में हजार विकेट के आंकड़े को छूने वाले वॉर्न को भारत के पूर्व तूफानी बल्‍लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने भी उन्‍हें जन्‍मदिन की शुभकामनाएं दी हैं.

सहवाग ने वॉर्न को जन्‍मदिन की बधाई अपने अनोखे अंदाज में दी है. उन्‍होंने लिखा, जन्‍मदिन की शुभकामनाएं शेन वॉर्न….काश वह बल्‍लेबाजों को पहले से ही बता देते कि अगली गेंद लेग स्पिन है, फ्लिपर है, गुगली है या कुछ और……

गौरतलब हो कि वीरेंद्र सहवाग क्रिकेट से पूरी तरह से संन्‍यास ले लेने के बाद इन दिनों सोशल मीडिया पर अपनी दूसरी पारी खेल रहे हैं. यहां भी वीरु शब्‍दों का चौका और छक्‍का जमाते रहते हैं और अपने चाहने वालों का मनोरंजन कराते रहते हैं.
सहवाग सोशल मीडिया पर तेजी से छा गये हैं. दिनों दिन उनके फॉलोवरों की संख्‍या बढ़ती ही जा रही है. उनके अनोखे मैसेज को पढ़कर लोग काफी खुश होते हैं. सहवाग किसी भी क्रिकेटर या किसी भी सेलिब्रिटी को जन्‍मदिन की बधाई अनोखे अंदाज में करते हैं. जिसे पढ़कर आपभी मजा लिये बिना नहीं रह‍ सकते हैं.

Next Article

Exit mobile version