नयी दिल्ली : भारतीय क्रिकेट के नये सनसनीखेज बल्लेबाज लोकेश राहुल को लगता है कि क्रिकेटरों की युवा खेप भाग्यशाली है क्योंकि उन्हें प्रेरणा के लिये कहीं और नहीं देखना पड़ रहा, जिसके लिये टेस्ट कप्तान विराट कोहली मौजूद हैं. राहुल ने ‘ईएसपीएन क्रिकइंफो’ से कहा, ‘‘वह हमारे लिये काफी प्रेरणादायी हैं.
हम भाग्यशाली हैं कि हमें इसके लिये ज्यादा दूर जाने की जरुरत नहीं है. जो खिलाड़ी आपको प्रेरित करता है, वह ड्रेसिंग रुम में आपके साथ आपके बगल में बैठा है. उनकी प्रतिबद्धता का स्तर, अनुशासन और काम करने का तरीका, अपनी फिटनेस और डाइट के प्रति अनुशासन, ये सारी चीजें हम सभी को प्रेरित करती हैं. ‘ उन्हें लगता है कि मौजूदा राष्ट्रीय टीम के लिये ‘अनुशासन’ मुख्य चीज है. राहुल ने कहा, ‘‘अगर आप ड्रेसिंग रुम में आओ तो आप देख सकते हो कि सभी खिलाड़ी कितने अनुशासित हैं. उन्होंने (विराट) मेरे कैरियर को बनाने में काफी मदद की है. जब मैं टेस्ट क्रिकेट में आया था तो मैं अच्छा था लेकिन इतना बेहतरीन नहीं था जितना अब हूं.
विराट ने मेरी तैयारी, दृष्टिकोण में काफी मदद की और उन्होंने मुझे काफी आत्मविश्वास दिया है. ‘ सभी अंतरराष्ट्रीय प्रारुपों में शतक जड़ने वाले तीन भारतीयों (सुरेश रैना और रोहित शर्मा) में से एक राहुल ने कहा कि वह सभी प्रारुपों का लुत्फ उठाते हैं. उन्होंने कहा, ‘‘मैं किसी अन्य के बारे में बात नहीं कर सकता, इस तरह की चीजें मुझे प्रभावित नहीं करती. जैसा कि मैंने कहा कि मैं सभी तीनों प्रारुपों में खेलना पसंद करता हूं, इन सभी में आपको अलग तरह से चुनौती मिलती है और मैं ऐसा हूं जो चुनौतियों का लुत्फ उठाता है. ‘