ऑस्ट्रेलिया से बेहतर न्यूजीलैंड की टीम : गांगुली

कोलकाता : पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली ने कहा कि न्यूजीलैंड की टीम स्पिनरों से निपटने में तकनीकी रुप से ऑस्ट्रेलिया से कहीं बेहतर है. गांगुली ने यहां एक कार्यक्रम के मौके पर कहा, ‘‘न्यूजीलैंड इस बात से वाकिफ हैं कि भारत को उसकी सरजमीं पर हराना मुश्किल है. लेकिन अगर आप उसकी तुलना इंग्लैंड […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 15, 2016 10:28 PM

कोलकाता : पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली ने कहा कि न्यूजीलैंड की टीम स्पिनरों से निपटने में तकनीकी रुप से ऑस्ट्रेलिया से कहीं बेहतर है. गांगुली ने यहां एक कार्यक्रम के मौके पर कहा, ‘‘न्यूजीलैंड इस बात से वाकिफ हैं कि भारत को उसकी सरजमीं पर हराना मुश्किल है. लेकिन अगर आप उसकी तुलना इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया से करो तो न्यूजीलैंड की टीम इंग्लैंड के बाद दूसरी सर्वश्रेष्ठ टीम होगी. परिस्थितियां भारत के पक्ष में होंगी. ”

उन्होंने विराट कोहली को शुभकामनायें देते हुए कहा, ‘‘कोहली ने थोड़े ही समय में देश के लिये बेहतरीन प्रदर्शन किया है. वह ऐसा खिलाड़ी है जो अपनी कुशाग्रता और जीतने की भूख से भारतीय क्रिकेट की अहमियत बढा सकता है. ” गांगुली ने कहा, ‘‘जब वह बल्लेबाजी के लिये आता है और जब वह भारत की कप्तानी के लिये मैदान पर आता है, तो आप उसके चेहरे की चमक देख सकते हो. ”

Next Article

Exit mobile version