टाइगर वुड्स सर्वश्रेष्ठ गोल्फर : कपिल
बेंगलुरु : गोल्फ के शौकीन महान क्रिकेटर कपिल देव ने कहा कि अब तक टाइगर वुड्स सर्वश्रेष्ठ गोल्फर हैं जो लाखों लोगों को इस खेल के प्रति प्रेरित करना जारी रखेंगे. कपिल ने यहां कहा, ‘‘पिछले 20 वर्षों में मैंने देखा है कि टाइगर वुड्स ने युवाओं और लाखों लोगों पर काफी प्रभाव डाला है. […]
बेंगलुरु : गोल्फ के शौकीन महान क्रिकेटर कपिल देव ने कहा कि अब तक टाइगर वुड्स सर्वश्रेष्ठ गोल्फर हैं जो लाखों लोगों को इस खेल के प्रति प्रेरित करना जारी रखेंगे. कपिल ने यहां कहा, ‘‘पिछले 20 वर्षों में मैंने देखा है कि टाइगर वुड्स ने युवाओं और लाखों लोगों पर काफी प्रभाव डाला है.
हालांकि हाल में वह कठिन दौर से गुजर रहा है, उसका अच्छा समय भी था और कोई भी उससे बेहतर नहीं था. ” उन्होंने कहा, ‘‘लोग कहते हैं कि यह वृद्ध लोगों का खेल है. मैं ऐसा नहीं मानता. मैं सोचता हूं कि मैं जब युवा था तो मैंने यह खेल क्यों नहीं खेला. ” कपिल ने कहा कि गोल्फ में उनका कोई नायक नहीं है क्योंकि उनका सबसे बड़ा जुनून क्रिकेट था.
उन्होंने कहा, ‘‘मेरा इस खेल में कोई हीरो नहीं है. जो भी अच्छा खेलता है मैं उनकी प्रशंसा करता हूं. गोल्फ में बड़ी तेजी से चीजें बदलती हैं. टाइगर वुड्स शानदार था. उसने इस खेल के प्रति धारणा पूरी तरह बदल दी है और युवा लोग भी उसकी तरह बनना चाहत हैं, मेरी तरह नहीं.”