”भारत है इसलिये विश्व क्रिकेट फल फूल रहा है”
नयी दिल्ली : आईसीसी और बीसीसीआई के बीच सब कुछ ठीक-ठाक नहीं चल रहा है. दोनों संस्थाओं के बीच टकराव की खबरें मीडिया में आती रही हैं. चैम्पियंस ट्राफी के लिये 13.50 करोड़ डालर आवंटित किये जाने, दो टीयर प्रणाली और द्विपक्षीय सीरीज के प्रसारण अधिकारों के केंद्रीकृत विपणन को लेकर बीसीसीआई आईसीसी के खिलाफ […]
नयी दिल्ली : आईसीसी और बीसीसीआई के बीच सब कुछ ठीक-ठाक नहीं चल रहा है. दोनों संस्थाओं के बीच टकराव की खबरें मीडिया में आती रही हैं. चैम्पियंस ट्राफी के लिये 13.50 करोड़ डालर आवंटित किये जाने, दो टीयर प्रणाली और द्विपक्षीय सीरीज के प्रसारण अधिकारों के केंद्रीकृत विपणन को लेकर बीसीसीआई आईसीसी के खिलाफ है. हालांकि बीसीसीआई अध्यक्ष अनुराग ठाकुर ने आईसीसी के साथ टक्कराव को नकार दिया है.
* भारत है इसलिये विश्व क्रिकेट फल फूल रहा है
अनुराग ठाकुर ने कहा, आईसीसी भारत को नकार नहीं सकता है. अगर आप भारत के बारे में नहीं सोचते तो किसी अन्य देश के बारे में सोचना मुश्किल होगा. उन्होंने कहा, आज भारत है इसलिये विश्व क्रिकेट फल फूल रहा है.
* जिसे आईसीसी जाना था, वह पहले ही जा चुका है, मेरी कोई दिलचस्पी नहीं है
अनुराग ठाकुर ने साफ कर दिया है कि उनका आईसीसी में जाने का कोई इरादा नहीं है. उन्होंने स्पष्ट किया कि उनकी अपने पूर्ववर्ती शशांक मनोहर की तरह आईसीसी पद में कोई ‘दिलचस्पी’ नहीं है और इस समय उनका पूरा ध्यान भारतीय क्रिकेट के अधिकारों की रक्षा पर लगा हुआ है.
मनोहर की ओर इशारा करते हुए ठाकुर ने कहा, ‘‘जिसे आईसीसी जाना था, वह पहले ही लंबे समय पहले जा चुका है. मेरी कोई दिलचस्पी नहीं है और मैं यहां बीसीसीआई के साथ खुश हूं. मेरे लिये भारत से ज्यादा कुछ भी अहम नहीं है. हमें भारतीय क्रिकेट के अधिकारों की रक्षा करनी होगी.