पाकिस्तान के नाम पर भड़के कपिल देव
मुंबई : दिग्गज क्रिकेटर कपिल देव आज यहां कबड्डी विश्व कप के संवाददाता सम्मेलन में तब अपने गुस्से पर काबू नहीं रख पाये जब एक पत्रकार ने उनसे पूछा कि सात अक्तूबर से अहमदाबाद में शुरू होने वाले टूर्नामेंट में भाग लेने के लिये पाकिस्तान को क्यों आमंत्रित नहीं किया गया. संवाददाता सम्मेलन में विशेष […]
मुंबई : दिग्गज क्रिकेटर कपिल देव आज यहां कबड्डी विश्व कप के संवाददाता सम्मेलन में तब अपने गुस्से पर काबू नहीं रख पाये जब एक पत्रकार ने उनसे पूछा कि सात अक्तूबर से अहमदाबाद में शुरू होने वाले टूर्नामेंट में भाग लेने के लिये पाकिस्तान को क्यों आमंत्रित नहीं किया गया.
संवाददाता सम्मेलन में विशेष अतिथि के रुप में आमंत्रित कपिल इस सवाल पर उखड़ गये. उन्होंने कहा, ‘‘अगर आप हिन्दुस्तानी हो तो आपको यह सवाल ही नहीं पूछना चाहिए. क्या ऐसा सवाल पूछने के लिये यह सही समय है?’ पूर्व भारतीय क्रिकेट कप्तान ने रविवार को उरी में पाकिस्तान स्थित जैश ए मोहम्मद के आतंकवादियों के फिदायीन हमले के संदर्भ में यह बात कही.
हमले में 18 भारतीय सैनिक शहीद हो गये थे. भारतीय कबड्डी टीम की जर्सी भी जारी करने वाले कपिल ने कहा, ‘‘ऐसी चीजों का फैसला सरकार पर छोड़ देना चाहिए. देश का प्रतिनिधित्व करने वाले खिलाड़ी के रुप में यदि हमें तालाब में कूदने के लिये कहा जाता है तो हमें इसके लिये भी तैयार रहना चाहिए.’ भारत सहित कुल 12 टीमें इस टूर्नामेंट में हिस्सा लेंगी लेकिन इनमें पाकिस्तान शामिल नहीं है.