शिर्के का निर्विरोध बीसीसीआई सचिव चुना जाना तय
मुंबई : भारतीय क्रिकेट बोर्ड के वर्तमान सचिव अजय शिर्के का बुधवार को यहां होने वाली बीसीसीआई की 87वीं वार्षिक आम बैठक में निर्विरोध इस पद पर चुने जाने की संभावना है. असल में बीसीसीआई के एक वरिष्ठ अधिकारी ने पुष्टि की कि शिर्के सचिव पद के लिये अकेले उम्मीद्वार हैं. उन्होंने कहा, ‘‘आज केवल […]
मुंबई : भारतीय क्रिकेट बोर्ड के वर्तमान सचिव अजय शिर्के का बुधवार को यहां होने वाली बीसीसीआई की 87वीं वार्षिक आम बैठक में निर्विरोध इस पद पर चुने जाने की संभावना है. असल में बीसीसीआई के एक वरिष्ठ अधिकारी ने पुष्टि की कि शिर्के सचिव पद के लिये अकेले उम्मीद्वार हैं.
उन्होंने कहा, ‘‘आज केवल उनका (शिर्के) का ही नामांकन मिला है. ” शशांक मनोहर के बीसीसीआई अध्यक्ष पद से इस्तीफा देकर आईसीसी चेयरमैन बनने और उनकी जगह तत्कालीन सचिव अनुराग ठाकुर के बोर्ड अध्यक्ष बनने के बाद शिर्के जुलाई में सचिव बने थे. शिर्के महाराष्ट्र क्रिकेट संघ के प्रमुख हैं और उन्हें बीसीसीआई और आईसीसी के पूर्व अध्यक्ष शरद पवार का करीबी माना जाता है.