नयी दिल्ली :टीम इंडिया के नंबर वन ऑलराउंडर आर अश्विन ने आज 500वें टेस्ट मैच में शानदार 40 रनों की पारी खेली. इस शानदार प्रदर्शन के साथ ही अश्विन इस वर्ष भारत की ओर से टेस्ट मैच में सबसे अधिक रन बनाने वाले नंबर वन बल्लेबाज बन गये हैं. खास बात यह है कि अश्विन ने टीम इंडिया के टॉप बल्लेबाजों की भी पीछे छोड़ दिया है.
टेस्ट टीम के कप्तान विराट कोहली, शिखर धवन, रोहित शर्मा, केएल राहुल आदि बल्लेबाज भी इस मामले में अश्विन से पीछे रह गये हैं. अश्विन ने 5 मैचों की पांच पारियों में 55 के औसत से शानदार 275 रन बनाये हैं. जिसमें उनके दो शानदार शतक भी शामिल हैं. अश्विन का उच्चतम स्कोर 118 रन रहा है. अश्विन के बाद दूसरे नंबर पर केएल राहुल हैं. राहुल 4 मैचों की चार पारियों में 268 रन बनाये हैं. तीसरे नंबर पर अजिंक्य रहाणे 261 रन के साथ मौजूद हैं वहीं कप्तान विराट कोहली 260 रनों के साथ चौथे नंबर पर हैं.
* इस वर्ष सबसे अधिक विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज भी हैं अश्विन
आर अश्विन दुनिया के नंबर एक ऑलराउंडरों में गिने जाते हैं. इसका प्रमाण उन्होंने कई बार दिया है. इस साल उन्होंने बल्ले के साथ गेंदबाजी में भी शानदार प्रदर्शन किया है. टेस्ट मैच में इस साल भारत की ओर से सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गये हैं अश्विन. उन्होंने 5 मैचों की 7 पारियों में 23.17 के औसत से शानदार 17 विकेट ले लिया है. अश्विन के बाद भारत की ओर से मोहम्मद शमी ने 11 विकेट लिये हैं और दूसरे नंबर पर मौजूद हैं.