Stumps – Day 3 : जडेजा, अश्विन की फिरकी में उलझा न्यूजीलैंड, भारत को 215 रन की बढ़त

कानपुर : बायें हाथ के स्पिनर रविंद्र जडेजा के एक ओवर में तीन विकेट सहित कुल पांच विकेट और आफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन के चार विकेट की बदौलत भारत ने पहले क्रिकेट टेस्ट के तीसरे दिन न्यूजीलैंड को पहली पारी में 262 रन पर समेटकर अपनी स्थिति मजबूत कर ली है. आज तीसरे दिन का […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 24, 2016 4:26 PM

कानपुर : बायें हाथ के स्पिनर रविंद्र जडेजा के एक ओवर में तीन विकेट सहित कुल पांच विकेट और आफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन के चार विकेट की बदौलत भारत ने पहले क्रिकेट टेस्ट के तीसरे दिन न्यूजीलैंड को पहली पारी में 262 रन पर समेटकर अपनी स्थिति मजबूत कर ली है. आज तीसरे दिन का खेल समाप्त खोने तक भारत ने एक विकेट के नुकसान पर 159 रन बना लिये थे और कुल 215 रन का लीड ले लिया है.

भारत ने पहली पारी में 318 रन बनाए थे जिससे उसे 56 रन की बढत हासिल हुई, मेजबान टीम ने इसके बाद सलामी बल्लेबाजों मुरली विजय (नाबाद 14) और लोकेश राहुल (38) की बदौलत दूसरी पारी में चाय तक एक विकेट पर 52 रन बनाकर अपनी कुल बढत को 108 रन तक पहुंचाया.

लेग स्पिनर ईश सोढी ने चाय से पहले की अंतिम गेंद पर राहुल को पहली स्लिप में रोस टेलर के हाथों कैच कराके भारत को दूसरी पारी में पहला झटका दिया.इससे पहले न्यूजीलैंड ने दिन की शुरुआत एक विकेट पर 152 रन के साथ की लेकिन अपने अंतिम नौ विकेट 100 रन जोडकर गंवा दिए जिसमें अंतिम पांच विकेट तो सिर्फ सात रन पर गिरे. जडेजा (73 रन पर पांच विकेट) और अश्विन (93 रन पर चार विकेट) ने टर्न और उछाल ले रही पिच पर स्पिन के खिलाफ न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों की कमजोरी का पूरा फायदा उठाया. सुबह के सत्र में भारतीय स्पिनरों ने शुरुआत में ही 29 गेंद में तीन विकेट चटकाकर न्यूजीलैंड को बैकफुट पर भेज दिया.
आफ स्पिनर अश्विन ने कल के दोनों नाबाद बल्लेबाजों टाम लैथम (58) और कप्तान केन विलियमसन (75) को पवेलियन भेजा जबकि बायें हाथ के स्पिनर जडेजा ने रोस टेलर (00) और ल्यूक रोंची (38) की पारियों का अंत किया.दिल्ली में मुंबई के खिलाफ अभ्यास मैच में शतक जडने वाले रोंची एक बार फिर अच्छी लय में दिखे। उन्होंने अश्विन पर ड्राइव और कट शाट से बाउंड्री लगाई.
उन्होंने मिशेल सेंटनर :नाबाद 28: के साथ पांचवें विकेट के लिए 49 रन की साझेदारी की. सेंटनर को अनुभवी बीजे वाटलिंग से पहले बल्लेबाजी के लिए भेजा गया. जडेजा ने रोंची को पगबाधा आउट करके इस साझेदारी को तोडा. रोंची ने 83 गेंद की अपनी पारी में छह चौके मारे.
कल आखिरी सत्र का खेल बारिश की भेंट चढ़ने के कारण आज मैच 15 मिनट जल्दी शुरु हुआ. अश्विन ने दिन के पांचवें ओवर में ही लैथम को पगबाधा आउट करके भारत को आज पहली सफलता दिलाई. लैथम अश्विन की सीधी गेंद को पूरी तरह से चूक गए और अंपायर को उन्हें आउट देने में बिलकुल भी झिझक नहीं हुई. वह अपने कल के स्कोर में सात रन ही जोड़ पाये.इसके साथ ही विलियमसन और लैथम के बीच 124 रन की साझेदारी का अंत हुआ.
जडेजा को अच्छा टर्न और उछाल मिल रहा था और उन्होंने टेलर को पगबाधा आउट करके न्यूजीलैंड को तीसरा झटका दिया.
जल्दी दो विकेट गंवाने के बाद टीम को विलियमसन से उम्मीद थी कि वह एक छोर पर डटे रहेंगे लेकिन अश्विन की आफ स्टंप के बाहर से तेजी से स्पिन लेती गेंद पर वह बोल्ड हो गये. विलियमसन ने 137 गेंद का सामना करते हुए सात चौके मारे.
सेंटनर और रोंची ने इसके बाद पारी को संभाला लेकिन लंच से कुछ देर पहले जडेजा ने रोंची को भी पवेलियन भेजकर न्यूजीलैंड का स्कोर पांच विकेट पर 219 रन कर दिया.भारत ने 80 ओवर पूरे होते ही नई गेंद ही लेकिन लंच तक उसे और कोई सफलता नहीं मिली.
लंच के बाद मोहम्मद शमी और उमेश यादव की तेज गेंदबाजी जोडी ने आक्रमण की शुरुआत की. इन दोनों के प्रभावहीन रहने के बाद कप्तान विराट कोहील ने गेंद अश्विन को थमाई जिन्होंने पहली ही गेंद पर मिशेल सेंटनर (32) को विकेटकीपर रिद्धिमान साहा के हाथों कैच करा दिया.
जडेजा ने इसके बाद मार्क क्रेग (02) और ईश सोढी (00) को लगातार गेंदों पर पगबाधा आउट किया. ट्रेंट बोल्ट :00: ने उन्हें हैट्रिक बनाने से रोका लेकिन इसी ओवर की अंतिम गेंद उनके बल्ले का किनारा लेने के बाद जूते पर टकराकर उछली और सिली प्वाइंट पर खडे रोहित शर्मा ने कोई गलती नहीं करते हुए इसे लपक लिया. वाटलिंग ने इसके बाद अश्विन पर चौका जडा लेकिन फिर इस आफ स्पिनर को वापस कैच दे बैठे जिससे न्यूजीलैंड की पारी का अंत हुआ.

Next Article

Exit mobile version